विहिप के धरना-प्रदर्शन के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में हाईअलर्ट. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 26 अगस्त 2013

विहिप के धरना-प्रदर्शन के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में हाईअलर्ट.

अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा यात्रा निकालने में असफल रही विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के सोमवार को धरना-प्रदर्शन के ऐलान के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य में हाईअलर्ट जारी किया है।गृह विभाग ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। प्रदर्शनकारियों को अगर गिरफ्तार करने की जरूरत पड़े तो वैकल्पिक जेल में ले जाने के लिए बसों का प्रबंध करने के लिए भी कहा गया है।

दिल्ली में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय कार्यालय पर हिंदू सेना के प्रदर्शन और तोड़फोड़ के बाद लखनऊ स्थित सपा प्रदेश मुख्यालय समेत जिला कार्यालयों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राज्य के अपर महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अरुण कुमार ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि अयोध्या, फैजाबाद सहित आस-पास के जिलों के अधिकारियों को विशेष रूप से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या और आस-पास के इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती 13 सितंबर तक यथावत जारी रहेगी।

विहिप ने 25 अगस्त से लेकर 13 सितंबर तक 84 कोसी परिक्रमा की घोषणा की थी, लेकिन राज्य सरकार ने परिक्रमा पर पाबंदी लगा दी। विहिप ने रोक के बावजूद रविवार को परिक्रमा निकालने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सकी। पार्टी के लगभग सभी शीर्ष नेता और साधु-संत व सैकड़ों कार्यकर्ता गिरफ्तार कर लिए गए। इन गिरफ्तारियों के विरोध में आज विहिप उत्तर प्रदेश सहित देशभर में धरना प्रदर्शन कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: