छतरपुर सीमा बर्ती झाँसी जिला की तहसील मऊ -रानीपुर ग्राम देवरी जो धसान नदी से लगा है की शिव मंदिर पर ग्राम की रहने बाली ज्योति धोबी ने तीन दिन पूर्ब घोषणा की थी वह नाग पंचमी को नागिन बन जाएगी। इसकी खबर आग की तरह फैली जिससे ग्यारह अगस्त को सुबह से हजारो अंध विश्वासी मंदिर पहुचना शुरू हुआ दोपहर तक पचास हजार लोग पहुचे लेकिन मध्य प्रदेश या उत्तर प्रदेश का प्रशासन देर से पहुचा। नागिन बनते देखने के लिए जुटी हजारों की भीड़ से खजुराहो-ग्वालियर एनएच-७५ पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इससे वाहनों का मार्ग बदलना पड़ा। पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे भगदड़ मच गई। इसमें कई लोग घायल हो गए। -कबनागपंचमी के दिन रविवार को सुबह 11 बजे से शाम तक। -क्योंएक महिला ज्योति रजक ने अफवाह फैलाई थी कि वह नागपंचमी के दिन नागिन बनेगी।
- कहां
छतरपुर जिले के उत्तरप्रदेश की सीमा से सटे देवरी गांव में।-कैसेअंधविश्वास के कारण उप्र और मप्र के दर्जनों गांव के हजारों लोग बसों, जीपों, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर देवरी पहुंच गए। इससे वहां भारी जाम लग गया।
खुद को इच्छाधारी नागिन का पुनर्वतार बताने वाली कन्या को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आज उसके मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन चल रहा था एवं जब पुलिस ने यह कार्रवाई की तब हजारों लोग वहां उपस्थित थे।
रविवार 11 अगस्त हरपालपुर से 10 किमी दूर धसान नदी पर इच्छाधारी नागिन रूपी लडकी के नागिन होने के दावे की पोल खुलते ही इस ड्रामा से पर्दा उठ गया लाखो कीं संख्या की अपार भीड के बीच ज्योति को प्रातः 6 बजे पहाडिया के मन्दिर में जाकर बैठते ही पूजा अर्चना की जाने लगी मंन्दिर में शिव पिण्डी की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद नाग देवता के आने और लडकी के इच्छाधारी नागिन बनने का बेसव्री से इन्तजार करते लोगों के इन्तजार का दोपहर 11 बजे तक सब्र का बांध का जबाव दे गया।
जानकारों का कहना है कि बेकावू होती भीड और मामले की गम्भीरता को देखते हुए यूपी झांसी पुलिस ने लडकी को अपने कब्जे में ले लिया वहीं भीड को काबू में लेने हल्का बल भी प्रयोग करना पड। वहीं दोनों सीमाओं से आने जाने वाले वाहन व एम्बुलेंस धण्टो जाम में फसे रहे पुलिस बल की कम होने से सबसे ज्यादा ट्राफिक को जाम से परेशानी का सामना करना पडा।
उल्लेखनीय है कि कल लहचूरा गांव में ज्योति नाम की लडकी के इच्छाधारी नागिन बनने और नाग से बात करने की खबर ने क्षेत्रभर के लोगों सहित प्रशासन की नींद उडा दी आज सुबह रविवार को इस घटना का कबरेज करने कल शाम से ही जिले भर के मीडिया ने पूरे धटनाक्रम पर नजरे गडा रखी थी। इस ड्रामे में शामिल लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें