यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ईएसए) ने भारत के पहले सैन्य उपग्रह जीएसएटी-7 को जियोसिंक्रोनस हस्तांतरण कक्ष में गुरुवार मध्यरात्रि को सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। इसे प्रशांत महासगरीय तट से दूर स्थित फ्रेंच गुयाना के कौरव प्रक्षेपण स्थल से लांच किया गया।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो)द्वारा यहां जारी किए गए एक वक्तव्य के मुताबिक, "ईएसए के एरियनस्पेस के एरियन-5 रॉकेट से भारतीय समयानुसार गुरुवार मध्यरात्रि में 2 बजे प्रक्षेपित करने के 34 मिनट बाद उन्नत मल्टी बैंड संचार उपग्रह धरती से 36,000 किलोमीटर दूर हस्तांतरित कक्ष में स्थापित कर दिया गया।"
बेंगलुरू से 180 किलोमीटर दूर इसरो के हसन स्थित मास्टर कंट्रोल फेसिलिटी (एमएसएफ) को रॉकेट से अंतरिक्षयान के अलग हो जाने के पांच मिनट पूर्व इसके संकेत मिले।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें