सीहोर : देश (29 अगस्त) राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में एक ऐसा खिलाड़ी है,जिस ने भारत A से खेल कर इंग्लैंड के खिलाफ कई रिकार्ड्स बनाये लेकिन आज वो खिलाड़ी ग़ुमनामी की ज़िन्दगी जीने पर मजबूर है !
![]() |
| मुनीश अंसारी |
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के इस खिलाड़ी को शायद BCCI के चयनकर्ता भी बहुत अच्छी तरह जानते होगे ! क्योंकी इस क्रिकेट खिलाड़ी ने अपनी तेज़ गंदेबाज़ी से भारत A से खेलते हुए इंग्लैंड को पसीना छुड़ा दिया था ! सीहोर के क़स्बा क्षेत्र में रहने वाले मुनीश अंसारी को लोग सीहोर एक्सप्रेस के नाम से भी जानते है ! क्रिकेट में अपने नाम कई मेडल करवाने वाले मुनिस अंसारी आज गुमनामी का जीवन जीने पर मजबूर है ! 31 साल के मुनीश ने कई बड़े खिलाड़ीयो को अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से प्रभावित किया है जिस में प्रमुख नाम है क्रिकेट के भगवन सचिन तेंदुलकर,भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह,अजय जडेजा ,पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम, क्रिकेटर मोहम्मद कैफ आदि। कई बड़े टूर्नामेंट खेल चुके मुनीश अंसारी का चयन भारतीय टीम में न होना अपने आप में सवाल खड़ा करता है ! 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाज़ी से अच्छे अच्छे घबराते नज़र आते है ! MRF टूर्नामेंट में तेज़ रफ़्तार से गेंदबाज़ी कर चुके मुनिश का चयन भारत में से 2000 खिलाड़ीयो में से हुआ था ! खेल दिवस पर इस बात की जानकारी जब मीडिया ने सीहोर के खेल अधिकारी श्री आनंद स्वामी को दी तो वो खुद सुन के हैरान थे के हम ने ऐसा हीरा केसे खो दिया ! आज मुनीश अंसारी ओमान से क्रिकेट खेल रहे है और हाल ही में। वेस्टइंडीज में होने वाली ओमान क्रिकेट टीम ओर बारमुड़ा क्रिकेट टीम की सीरीज में ओमान क्रिकेट टीम से खेल कर लोटे है ! और फरवरी में सिंगापुर खेलने जा रहे है !
कई सालों तक किया अरब के मैदान पर किया संघर्ष
कई सालों से संयुक्त अरब अमीरात के मैदानों में क्रिकेट खेलने वाले सीहोर जिले के गौरव अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मुनीश अंसारी का चयन उनके कड़े अभ्यास की बदौलत हुआ है।
विदेशी मीडिया में छाए रहे, नहीं मिला भारतीय टीम में स्थान
हर समय विदेशी मीडिया में छाए रहने वाले अंसारी की गेंद में रफ्तार और लक्ष्य का मिश्रण होने के बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम में उनको स्थान नही दिया गया।
जडेजा और वसीम अकरम को कर चुके हैं प्रभावित
गोली की रफ्तार से तेज गेंदबाजी करते हुए क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, इंग्लैंड के बल्लेबाज फ्लिंटॉफ जैसे दिग्गजों की विकेट लेने वाले और पाकिस्तान टीम के वसीम अकराम और अजय जडेजा को प्रभावित करने वाले अंसारी को डिवीजन क्रिकेट टीम में भी स्थान नही दिया गया ?
रेगिस्तान में पसीना बहाने पर मिला वेस्टइंडिज में मौका
आज कठिन मेहनत और अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत में अरब के रेगिस्तानों में पसीना बहाने वाले तेज गेंदबाज मुनीश अंसारी पूरे सम्मान के साथ ओमान क्रिकेट टीम से वेस्टइंडीज के मैदानों में बारमुड़ा क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते नजर आऐंगे।इन सभी उपलब्धिके बाद इंडियन क्रिकेट टीम में चयन होने पर मुनीस अंसारी के भाई याकूब अंसारी भी BCC पर सवाल खड़े करते हुए इस राजनीति बताते है !
बरहाल एक मजदूर के बेटे मुनीश अंसारी ने अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय क्रिकेट खेल कर सीहोर और देश का नाम रोशन किया है वो अपने आप में काबले तारीफ है , लेकिन अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद भी इंडियन क्रिकेट टीम में नहीं आना BCC पर की चयनकर्ता पर सवाल खड़ा करता है ? सीहोर के कस्बा की तंग गलियों में रहने वाले इस मजदूर के बेटे मुनिस अंसारी की तेज़ गेंदबाज़ी से अच्छे अच्छे प्रभावित है ! विक्रम अवार्ड देने की बात तो दूर प्रशासनको अभी तक इस बात की जानकारी तक नहीं है के सीहोर का एक तेज़ गेंदबाज़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट खेल रहा है ?
(आमिर खान)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें