पूर्व केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ से भाजपा सांसद दिलीप सिंह जूदेव की विधवा ने यहां नींद की गोली खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। यह जानकारी एक चिकित्सक ने दी है। माधवी जूदेव (60) ने अपने पति के निधन की खबर सुनने के चंद घंटे बाद ही बुधवार रात नींद की गोलियां खा ली। उन्हें रात लगभग 10.15 बजे राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। आरएमएल अस्पताल के एक चिकित्सक ने कहा, "अस्पताल आने के तत्काल बाद हमने उनके पेट की सफाई की। वह अभी भी बेहोशी की हालत हैं, लेकिन खतरे से बाहर हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने नींद की कितनी गोलियां खाई थी।"
पूर्व केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद दिलीप सिंह जूदेव का बुधवार को गुड़गांव के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके लीवर और गुर्दे में संक्रमण था, जिसका पिछले 45 दिनों से इलाज चल रहा था। वह 64 वर्ष के थे। उल्लेखनीय है कि जूदेव अपने मंत्रित्वकाल में एक स्टिंग ऑपरेशन में रिश्वत लेते कैमरे में कैद कर लिए गए थे। रिश्वत लेते समय उन्होंने कहा था कि 'पैसा खुदा तो नहीं, लेकिन खुदा कसम यह खुदा से कम भी नहीं'।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें