जूदेव की विधवा ने की आत्महत्या की कोशिश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 16 अगस्त 2013

जूदेव की विधवा ने की आत्महत्या की कोशिश


dilip singh judev
पूर्व केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ से भाजपा सांसद दिलीप सिंह जूदेव की विधवा ने यहां नींद की गोली खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। यह जानकारी एक चिकित्सक ने दी है। माधवी जूदेव (60) ने अपने पति के निधन की खबर सुनने के चंद घंटे बाद ही बुधवार रात नींद की गोलियां खा ली। उन्हें रात लगभग 10.15 बजे राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। आरएमएल अस्पताल के एक चिकित्सक ने कहा, "अस्पताल आने के तत्काल बाद हमने उनके पेट की सफाई की। वह अभी भी बेहोशी की हालत हैं, लेकिन खतरे से बाहर हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने नींद की कितनी गोलियां खाई थी।" 


पूर्व केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद दिलीप सिंह जूदेव का बुधवार को गुड़गांव के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके लीवर और गुर्दे में संक्रमण था, जिसका पिछले 45 दिनों से इलाज चल रहा था। वह 64 वर्ष के थे। उल्लेखनीय है कि जूदेव अपने मंत्रित्वकाल में एक स्टिंग ऑपरेशन में रिश्वत लेते कैमरे में कैद कर लिए गए थे। रिश्वत लेते समय उन्होंने कहा था कि 'पैसा खुदा तो नहीं, लेकिन खुदा कसम यह खुदा से कम भी नहीं'। 

कोई टिप्पणी नहीं: