जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि पिछले सप्ताह किश्तवाड़ में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश से जांच कराने के आदेश दिए गए हैं। उमर ने एक ट्वीट में कहा, "किश्तवाड़ हिंसा और उसके बाद जो कुछ हुआ उसके पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए राज्य सरकार ने एक न्यायिक जांच कराने का निर्णय लिया है।"
उमर ने कहा, "सच्चाई का पता लगाने के लिए उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश से समयबद्ध तरीके से जांच कराई जाएगी और उसकी रपट सार्वजनिक की जाएगी।" इसके पहले राज्य के गृह राज्य मंत्री सज्जाद अहमद किचलू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंपा। मुख्यमंत्री ने इस्तीफा राज्यपाल एन.एन. वोहरा के पास भेज दिया।
राजभवन से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल ने किचलू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें