बिहार के नवादा में शहरी इलाके में सोमवार को एक बार फिर दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद शहरी इलाके में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है। इधर, पूरे इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस के अनुसार बुंदेलखंड थाना क्षेत्र में सुबह दो गुट एक बार फिर आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों ओर से जमकर पथराव और बमबाजी हुई। सूत्रों के अनुसार इस झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक पुलिसकर्मी सहित तीन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
इस दौरान अस्पताल रोड और विजय बाजार में उपद्रवियों ने कई दुकानों में आग लगा दिया तथा कई दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस को भीड़ पर नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े तथा बल प्रयोग करना पड़ा। नवादा के जिलाधिकारी आदेश तितरमरे ने को बताया कि नवादा के शहरी क्षेत्रों में एहतियातन अनिश्चिकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की घोषणा कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि त्वरित कार्य बल जगह-जगह तैनात कर दिए गए हैं। शहर में स्थिति नियंत्रण में है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार की शाम होटल में खाना खाने को लेकर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा कई लोग घायल हो गए थे। पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गोली भी चलानी पड़ी थी। इधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से शांति की अपील की तथा सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से शांति बहाल करने में मदद करने की अपील करते हुए कहा कि अभी सियासत करने का समय नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें