बिहार के नवादा में 2 गुटों में हिंसक झड़प के बाद कर्फ्यू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 12 अगस्त 2013

बिहार के नवादा में 2 गुटों में हिंसक झड़प के बाद कर्फ्यू


Nawada Bihar Riots
बिहार के नवादा में शहरी इलाके में सोमवार को एक बार फिर दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद शहरी इलाके में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है। इधर, पूरे इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस के अनुसार बुंदेलखंड थाना क्षेत्र में सुबह दो गुट एक बार फिर आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों ओर से जमकर पथराव और बमबाजी हुई। सूत्रों के अनुसार इस झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक पुलिसकर्मी सहित तीन से ज्यादा लोग घायल हो गए। 

इस दौरान अस्पताल रोड और विजय बाजार में उपद्रवियों ने कई दुकानों में आग लगा दिया तथा कई दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस को भीड़ पर नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े तथा बल प्रयोग करना पड़ा। नवादा के जिलाधिकारी आदेश तितरमरे ने को बताया कि नवादा के शहरी क्षेत्रों में एहतियातन अनिश्चिकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की घोषणा कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि त्वरित कार्य बल जगह-जगह तैनात कर दिए गए हैं। शहर में स्थिति नियंत्रण में है। 

उल्लेखनीय है कि शनिवार की शाम होटल में खाना खाने को लेकर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा कई लोग घायल हो गए थे। पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गोली भी चलानी पड़ी थी। इधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से शांति की अपील की तथा सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से शांति बहाल करने में मदद करने की अपील करते हुए कहा कि अभी सियासत करने का समय नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: