वन विभाग ने लगाई साँपों के प्रदर्शन पर रोक
खंडवा (09 अगस्त):- वन संरक्षक सामान्य वनमंडल खंडवा संजय शुक्ला से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग द्वारा साँपों के प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी गई है। साँपों का प्रदर्शन किया जाना दण्डनीय अपराध होगा। नाग पंचमी के पर्व पर सपेरों द्वारा सांँपों का प्रदर्शन किया जाता है, तो वह दण्डनीय अपराध होगा एवं ऐसा करते पाये जाने वाले व्यक्तियों तथा सपेरों के विरूद्ध भारतीय वन्यप्राणी संरक्षक अधिनियम 1972 के तहत् वन विभाग द्वारा नियमानुसार वैधानिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
बी.पी.एल. परिवारों के बिजली बिल माफी हेतु दीनबंधु योजना के तहत् पूरे अगस्त माह में शिविरों का आयोजन
खंडवा (09 अगस्त):- मध्यप्रदेश शासन ने गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति और सामान्य श्रेणी के समस्त घरेलु विद्युत उपभोक्ताओं के जून 2013 की स्थिति में बकाया राशि माफ करने हेतु दीनबंधु योजना लागू की है। अधीक्षण यंत्री खंडवा वृत्त एस.सी.वर्मा ने योजना के तहत् शत्-प्रतिशत् हितग्राहियों को लाभ देने के लिये पूरे अगस्त माह में खंडवा जिले के मैदानी वितरण मुख्यालयों तथा बड़े ग्रामों मंें शिविर आयोजित किये जा रहे है। श्री वर्मा ने बी.पी.एल. कार्डधारी लोगों से गरीबी रेखा के राशन कार्ड की छायाप्रति और बकाया राशि का बिजली बिल संबंधित वितरण केन्द्र कार्यालय में परीक्षण करवाकर लाभ लेने की अपील की है। शासन की उक्त योजना का मूल उद्देश्य जून 2013 तक बकाया राशि की शत्-प्रतिशत् माफी करके जुलाई माह से इस श्रेणी के उपभोक्ताओं को बिजली बिलों के नियमित भुगतान की मुख्यधारा से जोड़ना भी है। कार्यपालन यंत्री ए.के.गारूड़ी ने संभाग द्वितीय के अंतर्गत विरतण केन्द्र खंडवा ग्रामीण मुख्यालय पर 22 अगस्त, जसवाड़ी 10 एवं 23 अगस्त, सिंगोट 12 एवं 24 अगस्त, गांधवा 13 एवं 26 अगस्त, गुड़ी/संेधवाल 14 एवं 20 अगस्त, पिपलोद 27 अगस्त, खारकला 16 एवं 29 अगस्त, खालवा एवं रोशनी 17 अगस्त, आशापुर 19 अगस्त, नया हरसूद 30 अगस्त, छनेरा मंे 18 एवं 31 अगस्त, हरसदू एवं बलड़ी 19 एवं 20 अगस्त को शिविर आयोजित करने की जानकारी दी है। कार्यपालन यंत्री आर.के.रंजन ने संभाग प्रथम के अंतर्गत वितरण केन्द्र जावर मुख्यालय पर 22 अगस्त, सिहाड़ा 16 अगस्त, रनगाँव 22 अगस्त, रोहणी 29 अगस्त, वितरण केन्द्र मुख्यालय मुंदी 10, 17 एवं 20 अगस्त तथा बीड़ 23 अगस्त, पुनासा में 12, 18 एवं 31 अगस्त, बांगरदा 27 अगस्त, अटूटखास 13 एवं 26 अगस्त, कालमुखी 19 अगस्त तथा सनावद पूर्व वितरण केन्द्र के अंतर्गत 14 एवं 27 अगस्त, सुलगाँव में 20 अगस्त को शिविर आयोजित होने की जानकारी दी है। अतिरिक्त अधीक्षण यंत्री आर.एस.तोमर ने संभाग पंधाना के अंतर्गत वितरण केन्द्र खंडवा ग्रामीण मुख्यालय पर 12, 18 एवं 24 अगस्त, छैगाँवमाखन 13, 19 एवं 26 अगस्त, चिचगोहन 14, 20 एवं 27 अगस्त तथा पंधाना 8 एवं 16 अगस्त, आरूद 22 अगस्त दीवाल 29 अगस्त, रूस्तमपुर 10, 19 एवं 30 अगस्त तथा बोरगाँव 23 अगस्त में शिविर आयोजित होने की जानकारी दी है। अतिरिक्त अधीक्षण यंत्री एस.के.पाटिल, शहर संभाग ने खंडवा शहर के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं सामान्य श्रेणी के बी.पी.एल. कार्डधारी उपभोक्ताओं को पूरे माह में प्रत्येक कार्यदिवस में योजना का लाभ देने हेतु पृथक से काउंटर की व्यवस्था की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें