नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर ( 09 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 9 अगस्त 2013

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर ( 09 अगस्त)

ग्राम पंचायतें स्वच्छता दूतों का चयन करें-नरवाल 

नीमच 9 अगस्त 2013, मर्यादा अभियान(निर्मल भारत अभियान)अंतर्गत चिन्हित ग्राम पंचायतों में ग्राम स्तर पर सभी परिवारों के यहां शौचाल निर्माण तथा उसका उपयोग स्वच्छता व्यवहार में बदलाव हेतु ग्रामीणों को प्रेरित करने और ग्राम स्तर पर नियमित अनुश्रवण करने हेतु चिन्हित ग्राम पंचायतों में स्वच्छता दूतों का चयन किया जायेगा। स्वच्छता दूत चयन हेतु ग्राम पंचायत का निवासी, 8 वी उत्र्तीण, स्वयं के घर में शौचालय की उपलब्धता होना अनिवार्य होगा। ग्राम पंचायत के प्रत्येक 150 परिवार पर एक स्वच्छता दूत का चयन किया जावेगा। ग्राम पंचायत स्तर पर परिवार संख्या के मान के कुल स्वच्छता दूतों में से 50 प्रतिशत महिलाएं होगी। कलेक्टर श्री विकास सिह नरवाल ने सभी सरपंच,सचिवों को निर्देश दिए है कि ग्राम पंचायतें ग्राम स्तर पर इसकी मुनादी करवाना सुनिश्चित कर निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्राप्त करेगी। ग्राम पंचायत रूचि रखने वाले लोगों से आवेदन आमंत्रित करेगी 15 अगस्त 2013 की ग्राम सभा में स्वच्छता दूत का चयन प्राप्त आवेदनों से करके निर्धारित प्रारूप में जानकारी जिला पंचायत में 20 अगस्त 2013 तक जनपद पंचायत के माध्यम से प्रस्तुत करें। इन चयनित स्वच्छता दूतों को प्रोत्साहन राशि एवं प्रशिक्षण भी दिया जावेगा। 

जिले में औसत 7902 मि.मी. वर्षा दर्ज

नीमच 9 अगस्त 2013,जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 7902 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में औसत 351.4 मि.मी. वर्षा हुई थी। इस वर्ष नीमच में अब तक 823 मि.मी. जावद में 647 मि.मी. एवं मनासा में 900.7 मि.मी. वर्षा हुई है। गत वर्ष नीमच में 344.4 मि.मी.वर्षा जावद में 264.6 मि.मी. एवं मनासा में 445.2 मि.मी. वर्षा हुई थी। जिले में 9 अगस्त 2013 को प्रातः 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घण्टों के दौरान औसत 4.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। नीमच में 4 मि0मी0,जावद में 7 मि0मी0 एंव मनासा में 3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। 

मुख्यमंत्री केशशिल्पी योजना का लाभ उठाए-श्री कुमार

नीमच 9 अगस्त 2013, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चैहान द्वारा प्रदेश के केशशिल्पीयों के लिए मुख्यमंत्री केशशिल्पी योजना लागू की गई है। जिले में इस योजना के तहत 790 केशशिल्पीयों का पंजीयन किया गया हैं। जिला परियोजना अधिकारी श्री एस.कुमार ने जिले के शहरी क्षैत्र में पंजीकृत केशशिल्पीयेां से आग्रह किया है कि वे अपनी नगरीय निकाय से सम्पर्क कर अपनी स्वयं की दुकान स्थापित करने हेतु प्रकरण तैयार करवाये।  मुख्यमंत्री केशशिल्पी येाजना के तहत केशशिल्पीयों को 2 लाख रूपये तक ऋण बैंकों के माध्यम से मिलेगा। बी.पी.एल. केशशिल्पी को 25 प्रतिशत अनुदान एवं गैर बी.पी.एल. को 20 प्रतिशत अनुदान शासन द्वारा दिया जायेगा। इसके अलावा 5 प्रतिशत मार्जिन मनी भी शासन द्वारा जमा कराई जायेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: