खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 29 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 29 अगस्त 2013

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 29 अगस्त)

जन कल्याण को सर्वोपरी ध्येय बनाकर काम करें: मंत्री विजय शाह

khandwa
खंडवा (29 अगस्त) - सभी अधिकारी जनकल्याण को अपना सर्वोपरी ध्येय बनाकर काम करें। गरीब आदमी के जीवन में सकारात्मक बदलाव लायें। अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में कोई कसर नहीं छोड़े। आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला अध्िाकारियों की बैठक में यह बात कहीं। उन्होंने पुलिस और आबकारी विभाग को चेताया कि जिले में अवैध रूप से शराब का विक्रय नहीं होना चाहिये। इस संबंध में कई गाँवों से शिकायतें प्राप्त हो रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग के खालवा में पदस्थ परियोजना अधिकारी विकास गुप्ता की लापरवाही पर उन्हें निलंबित करने का प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश उन्होंने दिया। बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई। पी.एचई. विभाग और आर.ई.एस.विभाग द्वारा लंबे समय से स्वीकृत कार्यों को पूरा नहीं कराये जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई। बिजली विभाग से उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार गाँवों में निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जाये। मंत्री श्री शाह ने गाँवों में गरीबों, बेसहारा और बुजुर्गों की देख-रेख, उनके स्वास्थ्य परीक्षण और पेंशन इत्यादि के मामलों में पूरी संवेदनशीलता से कार्य करने की अपेक्षा जताई। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस संबंध में मानवता को ध्यान में रखकर काम करें। हाऊसिंग बोर्ड के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने खंडवा शहर में काॅलोनियों के हस्तांतरण का लंबित कार्य 15 दिनों में पूरा करने के निर्देश दिये। आशापुर में 250 छात्राओं का छात्रावास पिछले 5 साल से पूरा नहीं किये जाने पर उन्होंने हाऊसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री से पूछा कि बच्चियों की शिक्षा से इस तरह खिलवाड़ करने पर क्यों न निर्माण एजेंसी के विरूद्ध अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत् कार्यवाही की जाये। खेड़ी में आई.टी.आई. और पाॅलीटेक्निक काॅलेज हरसूद की प्रगति की जानकारी भी उन्होंने ली। हरसूद में एम.काम. और बी.एस.सी. की कक्षाएँ आरंभ करने के निर्देश दिये। जल संसाधन विभाग से निशानिया बैराज के निर्माण की जानकारी ली। बैठक में महापौर खंडवा श्रीमती भावना शाह, अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल, सी.ई.ओ. जिला पंचायत अमित तोमर एवं सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। 

मंत्री ने जताई संवेदना

khandwaखंडवा (29 अगस्त) - आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बाबुलाल सोनी के निवास पर पहुँचे और श्रद्धांजली व्यक्त की। उन्होंने स्वर्गीय सोनी के व्यक्तित्व को प्रेरणादायी बताया और कहा कि ऐसी पुण्यआत्मा का स्मरण हमें सदैव राष्ट्र सेवा के लिये प्रेरित करेगा। मंत्री श्री शाह खंडवा के पूर्व विधायक स्वर्गीय गोविंद गीते के निवास पर भी पहुँचे और शोक संतृप्त परिवार से मिलकर संवेदना जताई। 

वोट डालने की हिचक को खत्म करें:- अपर कलेक्टर

खंडवा (29 अगस्त) -  मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य ही करना चाहिये। भीड़ में खड़े रहने, अपने काम का नुकसान होने और वोट डालने से हमारा क्या फायदा, जैसे प्रश्नचिन्हों को हटाकर आम आदमी को वोट डालने के लिये जागरूक बनाने का काम करना होगा। अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल ने आज स्वीप प्लान कमेटी की बैठक में यह बात कही। कमेटी के अध्यक्ष जिला पंचायत सी.ई.ओ. अतिम तोमर ने बैठक में जिले की योजना से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मतदाता वोट डालने के लिये आगे आये और अपने स्वतंत्र मस्तिष्क का उपयोग कर वोट डाले। बैठक में डाॅ.श्रीराम परिहार, मंगलेश शर्मा, रणजीत सिंह चावला और आकाशवाणी के मनोज कुलकर्णी ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखें। 

प्रेरणा अभियान में लगेंगे 43 शिविर

खंडवा (29 अगस्त) - प्रेरणा अभियान परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत् सितम्बर में 43 महिला एवं पुरूष नसबंदी कैमें का आयोजन जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में किया जायेगा। डाॅ.ललित मोहन पंत द्वारा 2, 9, 16, 23 तथा 30 सितम्बर को पंधाना, छैगाँवमाखन, खंडवा तथा जावर में, डाॅ.साड़ीवाल द्वारा 5, 12, 19 तथा 26 सितम्बर को सिंगोट, खालवा, हरसूद व किल्लौद में तथा डाॅ.महाणिक द्वारा 6, 13, 22 तथा 29 सितम्बर को सुलगाँव, मूंदी, पुनासा में नसबंदी की जावेगी। नसबंदी कराने वाले पुरूष को 1100 रूपये नगद व प्रेरक को 200 रूपये तथा महिला नसबंदी हितग्राही को 600 रूपये व प्रेरक को 150 रूपये नगद दिये जायेंगे। पुरूष नसबंदी जिला अस्पताल में प्रति दिन डाॅ.शक्तिसिंग राठौर द्वारा की जाती है। इन शिविरों में आशा, ऊषा व स्वास्थ्य कार्यकर्ता योग्य लक्ष्य दम्पत्ति से मिलकर उन्हें प्रेरित कर अधिक से अधिक नसबंदी करायेंगे। उन्हें प्रेरणा अभियान के तहत् छोटे परिवार का महत्व बताते हुये क्या-क्या लाभ होता है इसकी जानकारी भी देंगे। 

डूब प्रभावित क्षेत्रों में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

खंडवा (29 अगस्त) - डूब प्रभावित क्षेत्रों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.सी.पनिका के नेतृत्व में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ की टीम द्वारा मोरटक्का व मांधाता में 31 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयाँ दी गई। आठ मरीजों की रक्त पट्टी भी बनाई गई। इसी प्रकार से बी.एम.ओ. डाॅगगन दिलावरे के नेतृत्व में दूसरी टीम गोगलगाँव, देलगाँव क्षेत्र में 24 मरीजों का परीक्षण कर 6 मरीजों की रक्त पट्टी बनाई गई। सभी मरीज सामान्य सर्दी, खाँसी, बुखार के थे। साथ ही ग्रामीणों को स्वास्थ्य शिक्षा एवं समझाईश दी गई।      

कोई टिप्पणी नहीं: