मुख्यमंत्री की प्रस्तावित जनदर्शन कार्यक्रम की तैयारियों का कलेक्टर द्वारा जायजा
विदिशा जिले में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का जनदर्शन कार्यक्रम सितम्बर माह में प्रस्तावित है। प्रारंभिक तौर पर की जा रही तैयारियों का आज कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी द्वारा संयुक्त रूप से जायजा लिया गया। जिसमें पार्किंग स्थलों, सभा स्थलों और यातायात व्यवस्थाओं के भी जानकारी ली। कलेक्टर श्री ओझा ने आज कुरवाई पहुंचकर जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान की जाने वाली तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कुरवाई में बनने वाले नवीन थाना भवन निर्माण के लिए स्थल का चयन किया। कुरवाई में अनुपयोगी पानी की टंकी के लिए डिस्मेंटर हेतु आवश्यक कार्यवाही क्रियान्वित कराने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से लायरा और मेहलुआ चैराहा पुलिस चैकी का भी निरीक्षण किया और भवनों के जीर्णोद्वार संबंधी कार्यवाही कराने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री योगेन्द्र सिंह को दिए। भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री शशिभूषण सिंह, कुरवाई तहसीलदार श्री संतोष बिटोलिया, जनपद सीईओ श्रीमती सुमन खातकर, एसडीओ लोक निर्माण विभाग श्री लखन यादव, उपयंत्री श्री एस0के0जैन, नगर निरीक्षक कुरवाई एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
युवा सम्मेलन में जिले के 360 हितग्राही लाभंावित हुए
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत भोपाल के लाल परेड़ ग्राउण्ड में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने युवा स्वरोजगार हितग्राहियों को ऋण वितरण के चेक प्रदाय किए। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार जैन ने बताया है कि सोमवार को सम्पन्न हुए युवा सम्मेलन में जिले के 360 युवा हितग्राहियों को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लाभांवित किया गया है जिसमें विदिशा विकासखण्ड के 125, बासौदा एवं कुरवाई के 65-65, सिरोंज के 40, लटेरी के 35 और ग्यारसपुर एवं नटेरन के क्रमशः 15-15 हितग्राही शामिल है।
उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम एक से
जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना को बढ़ावा देने के उद्धेश्य से एक माह का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम एक सितम्बर से आयोजित किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण में विदिशा एवं बासौदा विकासखण्ड क्षेत्र में पूर्व उल्लेखित उद्योग स्थापित करने के इच्छुको से बायोडाटा 30 अगस्त तक आमंत्रित किया गया है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया है कि मृदु महावीर शिक्षण एवं समाज सेवा समिति और इंडो यूरोपियन चेम्बर आफ कामर्स इंडस्ट्रीज भोपाल द्वारा चार-चार सप्ताह का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
सचिव निलंबित
पंच परमेश्वर योजना के क्रियान्वयन में गंभीर वित्तीय अनियमितता करने के फलस्वरूप ग्राम पंचायत करैयाजागीर के सचिव संतोष श्रीवास्तव को जिला पंचायत सीईओ द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। और उनका मुख्यालय बासौदा नियत किया गया है निलंबन काल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता संतोष श्रीवास्तव को देय होगा।
निगरानी समिति की बैठक आज
कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुसूचित जाति सलाहकार एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई हैं यह बैठक 30 अगस्त को कलेक्टेªेट के सभाकक्ष में दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगी। बैठक एजेण्डा के बारे में समिति के सचिव एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री विवेक पांडेय ने बताया है कि अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत सभी योजनाओं के मदवार भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, उपयोजना के अंतर्गत विभागों द्वारा आवंटित राशि से स्वीकृत हितग्राहीमूलक एवं स्थानीय विकास कार्यो की समीक्षा इत्यादि शामिल है।
नवोदय में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा हेतु आवेदन, 31 अक्टूबर तक आमंत्रित
शमशाबाद जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ष 2014 के लिए कक्षा छटवीं में प्रवेश लेने हेतु विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन भरने की तिथि 31 अक्टूबर 2013 निर्धारित की गई है। जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद के प्राचार्य श्री जी0कुमार ने बताया है कि जिले की विभिन्न मान्यता प्राप्त संस्थाओं में कक्षा पाचवीं अध्ययनरत् अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते है। इसके लिए विद्यार्थी की जन्मतिथि 1.05.2001 से 30.04.2005 के बीच में हो। आवेदन पत्र क्रमशः प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद, समस्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें