गायिका लेडी गागा आगामी मारधाड़ फिल्म 'सिन सिटी: ए डेम टू किल फॉर' में अतिथि भूमिका में नजर आएंगी। सह-कलाकार जोसफ गॉर्डन-लेविट ने वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' को बताया कि हाल में अपना एलबम 'आर्टटॉप' जारी करने वाली गागा ने फिल्म के सेट पर एक पेशेवर की तरह व्यवहार किया। गॉर्डन लेविट ने कहा, "लेडी गागा इसमें एक दृश्य में हैं, और मैं कहूंगा कि उन्होंने एक बेहतरीन अभिनेत्री की तरह काम किया है। और मैं यह नहीं जानता था।" फिल्म में जॉनी का किरदार कर रहे गॉर्डन लेविट इस गायिका के आत्मविश्वास से हैरान थे।
उन्होंने कहा, "आप जानते हैं वह आईं और मैं इस तरह था, 'ठीक है, मैं समझता हूं, फिल्म में एक दृश्य के लिए वे एक बड़ी पॉप स्टार को ले रहे हैं।' लेकिन बाद में वे आईं, अपने किरदार में उतरीं, और वे पूरी तरह एक पेशेवर थीं, और बढ़िया काम किया, मैं सच में बहुत प्रभावित था और जैसे वह जंच गईं।" रॉबर्ट रॉड्रिग्ज और फ्रैंक मिलर के सह-निर्देशन में बन रही 'सिन सिटी: ए डेम टू किल फॉर' वर्ष 2005 में आई 'सिन सिटी' फिल्म का अगला संस्करण है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें