दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला अब सहज रूप से सांस ले रहे हैं। उनकी पूर्व पत्नी विन्नी मादिकीजेला -मंडेला ने गुवार को यह जानकारी दी है। फेफड़े में संक्रमण के कारण मंडेला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पिछले दो माह से उनका इलाज चल रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मादिकीजेला ने हालांकि उनक खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि मंडेला स्थायी निष्क्रिय स्थिति में चले गए हैं। पूर्व पत्नी ने कहा कि सच छुपाने की कोई जरूरत नहीं है।
विन्नी ने ब्रिटेन के स्काई न्यूज चैनल को बताया कि बच्चों के समीप आने पर मंडेला की आंखों में चमक आ जाती है। उन्होंने कहा, "वह इसी भाव में बच्चों से संवाद करते हैं।" विन्नी ने प्रीटोरिया अस्पताल के चिकित्सकों की सराहना की। चिकित्सकों ने रंगभेद विरोधी नेता की स्थिति संतोषजनक बताई है। विन्नी ने कहा कि मंडेला के निधन संबंधी कुछ खबरों से परिवार आहत हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें