कैंसर से जूझ रहीं अभिनेत्री करेन ब्लैक (74) नहीं रहीं। उन्होंने गुरुवार को अंतिम सांस ली। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक करेन के पति स्टीफन एक्लेबैरी ने यह दुखद खबर अपने फेसबुक पेज पर दी। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि 'ईजी राइडर' स्टार नहीं रहीं। एक सोशल नेटवर्किं ग साइट पर उन्होंने लिखा, "बड़े दुख के साथ बता रहा हूं कि मेरी पत्नी और मेरी प्रिय दोस्त नहीं रहीं, करेन ब्लैक का चंद मिनटों पहले निधन हो गया। आपके प्यार और प्रार्थनाओं के लिए बहुत शुक्रिया, ये हम दोनों के लिए बहुत मायने रखता है।" नवंबर 2010 में ब्लैक के कैंसर का निदान किया गया था।
सौ से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुकीं ब्लैक को 1970 में आई फिल्म 'फाइव ईजी पीसिज' में निभाए पात्र रैयेटे डीपेस्टो से प्रसिद्धी मिली। इसकी बदौलत उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए अकादमी अवार्ड का नामांकन भी मिला। पांच दशकों के करियर में ब्लैक ने 'द ग्रेट गट्सबाय', जिसके लिए उन्हें गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला और 'द डे ऑफ द लॉकस्ट' और 'नैशविले' में भी काम किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें