नवंबर से काम करना शुरू करेंगी मनीषा कोइराला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 12 अगस्त 2013

नवंबर से काम करना शुरू करेंगी मनीषा कोइराला


Manisha Koiralaअभिनेत्री मनीषा कोइराला नवंबर से अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। हाल ही में मनीषा अमेरिका से कैंसर का इलाज कराकर लौटी हैं और फिलहाल घर पर आराम करने के साथ साथ योग अभ्यास भी कर रही हैं। मनीषा के निजी प्रबंधक सुब्रतो घोष ने बताया, "इन दिनों मनीषा योग और ध्यान का अभ्यास कर रही हैं। नेपाल से खासतौर पर योग गुरु उन्हें प्रशिक्षण देने आए हैं। वह शारीरिक रूप से बिल्कुल ठीक हो चुकी हैं और नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले मानसिक रूप से खुद को तैयार कर लेना चाहती हैं। वह नवंबर में फिर से काम पर लौटेंगी।"


मनीषा के स्वास्थ्य के बारे बताते हुए घोष ने कहा, "कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में उनके स्वास्थ्य की जांच लगातार जारी है। वह अब बिल्कुल चंगी हैं और कैंसर पूरी तरह ठीक हो चुका है।" न्यूयार्क में छह महीने तक चले गर्भाशय के कैंसर के इलाज के बाद मनीषा पूरी तरह ठीक होकर जून में भारत लौट आई हैं।



खबर है कि देश लौटने के बाद उनके पास फिल्मों के प्रस्तावों की बाढ़ आ गई है।  घोष ने कहा, "हां उन्हें काफी सारे प्रस्ताव मिल रहे हैं, लेकिन वह काम नवंबर में शुरू करेंगी।" मनीषा ने 'बॉम्बे', '1942 : ए लव स्टोरी' और 'दिल से' जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: