बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की नई फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने प्रदर्शन के पहले सप्ताहांत में ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का व्यवसाय कर लिया है, जो एक रिकॉर्ड है। अब तक किसी फिल्म का प्रदर्शन ऐसा नहीं रहा। व्यापार विश्लेषक तरन आदर्श ने रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म के लिए इसे बहुत बड़ा सप्ताहांत बताया। फिल्म नौ अगस्त को ईद के मौके पर प्रदíशत हुई थी।
आदर्श ने ट्विटर पर लिखा, "'चेन्नई एक्सप्रेस' ने गुरुवार को प्रदर्शन से पहले ही बुकिंग के जरिए 6.75 करोड़ रुपये कमा लिए थे। शुक्रवार को प्रदर्शन के पहले दिन 33.12 करोड़ और शनिवार को 28.05 करोड़ व रविवार को 32.50 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म ने कुल 100.42 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया है। यह उसके लिए बहुत बड़ा सप्ताहांत रहा। केवल भारत में ही इतना व्यवसाय हुआ है।"
फिल्म में दीपिका पादुकोण ने भी अभिनय किया है। इसका निर्माण 70 करोड़ रुपये के बजट में हुआ था। प्रदर्शन के दिन ही व्यापार विश्लेषकों ने अनुमान जता दिया था कि फिल्म पहले सप्ताहांत में ही सारे कीर्तिमान ध्वस्त कर देगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें