मनमोहन ने चिदंबरम की तारीफ के पुल बांधे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 1 अगस्त 2013

मनमोहन ने चिदंबरम की तारीफ के पुल बांधे


manmohan chidambaram
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की प्रशंसा करते हुए उन्हें 'बौद्धिक रूप से प्रतिभाशाली' तथा 'राजनीति की व्यवहारिक जानकारी रखने वाला' व्यक्ति करार दिया। प्रधानमंत्री ने आर्थिक सुधारों के समर्थक चिदंबरम को 'जोखिम लेने में सक्षम' करार दिया। प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक आवास 7, रेसकोर्स रोड पर बुधवार शाम को 'एन एजेंडा फॉर इंडियाज ग्रोथ : एसेज इन ऑनर ऑफ पी. चिदंबरम' नामक पुस्तक के विमोचन अवसर पर चिदंबरम की तारीफ के पुल बांधे। इसमें योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलुवालिया सहित कई प्रख्यात लोगों के लेख हैं।

प्रधानमंत्री द्वारा चिदंबरम की इस तरह तारीफ ने राजनीतिक अटकलों को तेज कर दिया है। ऐसे में जबकि आम चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा है और प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह के तीसरे कार्यकाल को लेकर सवाल उठने लगे हैं तथा कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सीधे तौर पर प्रधानमंत्री पद की लड़ाई में उतरने को लेकर अनिच्छा जताई है, मनमोहन सिंह द्वारा चिदंबरम की तारीफ ने कई तरह के राजनीतिक कयासों को हवा दी है।

मनमोहन सिंह ने कहा कि वर्ष 1991 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पी.वी. नसिम्हा राव की सरकार में वाणिज्य मंत्री के रूप में पहला आर्थिक मंत्रालय मिलने के बाद ही चिदंबरम ने व्यापार नीति में महत्वपूर्ण बदलाव किए। उन्होंने कहा कि वर्ष 1996 में कांग्रेस के सत्ता से बाहर हो जाने के बाद भी सुधार पक्रिया जारी रही। उसके बाद की सरकारों ने न केवल इसे जारी रखा, बल्कि इसे आगे भी बढ़ाया और इसका श्रेय चिदंबरम को ही जाता है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उनके मंत्रिमंडल के युवा मंत्री चिदंबरम से प्रेरण लेते हैं और महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनसे परामर्श लेते हैं। चिदंबरम ने दिखाया है कि कड़ी मेहनत के परिणाम निश्चित रूप से सामने आते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: