फोर्ब्स पत्रिका की 2013 की सर्वाधिक कमाई करने वाली हस्तियों की सूची में गायिका मैडोना पहले स्थान पर हैं। वेबसाइट 'फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, हाल ही में जारी हुए अलबम 'एमडीएनए' के व्यावसायिक रूप से नाकामयाब होने के बावजूद मैडोना अमीर हस्तियों की सूची मे सबसे पहले स्थान पर हैं। जून 2012 से लेकर जून 2013 तक उनकी बिक्री 10 लाख डॉलर से नीचे थी लेकिन उनके दौरे के साथ हुई कमाई लगभग 12.5 करोड़ डॉलर है।
फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी अमीरों की सूची में निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग दूसरे स्थान पर हैं जिनकी कमाई 10 करोड़ डॉलर है। 9.5 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ लेखक ई.एल. जेम्स, रेडियो हस्ती हॉवर्ड स्टर्न और संगीत हस्ती साइमन कॉवेल तीसरे स्थान पर रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें