मोदी लेंगे मीडिया प्रभारियों, प्रवक्ताओं की क्लास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 15 अगस्त 2013

मोदी लेंगे मीडिया प्रभारियों, प्रवक्ताओं की क्लास


narendra modi
राजधानी दिल्ली में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मीडिया से जुड़ी एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई है। इसमें उत्तर प्रदेश सहित देश के सभी हिस्सों से प्रवक्ताओं और मीडिया प्रभारियों को बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक भाजपा की केंद्रीय चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी इस कार्यशाला में मीडिया प्रबंधन के गुर सिखाएंगे।

भाजपा की राष्ट्रीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन 17 अगस्त को दिल्ली में किया जा रहा है। इसमें उप्र के तीनों प्रवक्ता और तीनों मीडिया प्रभारी भी हिस्सा लेने जा रहे हैं।  कार्यशाला में नरेंद्र मोदी के अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली देश भर से जुटने वाले प्रवक्ताओं और मीडिया प्रभारियों को मीडिया प्रबंधन और सोशल मीडिया के बारे में बताएंगे।

उप्र के मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला ने बताया कि 17 अगस्त को मीडिया से जुड़ी कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में खासतौर पर सोशल मीडिया से जुड़ी बारीकियां बताई जाएंगी। शुक्ला ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर ही उप्र में जिले से लेकर प्रदेश तक के सभी पदाधिकारियों के ई-मेल पते एकत्र किए जा रहे हैं। इसका मकसद सबको एक साथ जोड़ना है। आगामी चुनाव में पार्टी के हाईटेक प्रचार के लिए कौन-कौन सी बातें अहम होंगी, उसी को अमल में लाने की कोशिश की जाएगी।

दिल्ली में आयोजित होने वाली कार्यशाला का खास मकसद दिल्ली से लेकर प्रदेश के छोटे स्तर पर पदाधिकारियों के बयानों को संतुलित बनाना है। ताकि अलग-अलग बयानों को लेकर उलझन की स्थिति न रहे। प्रदेश के सभी बड़े नेताओं के प्रमुख भाषणों और सदन में दिए गए महत्वपूर्ण बयानों को संग्रहित कर सोशल मीडिया के जरिए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: