बड़े उत्साह से आज़ादी का जश्न मनाया गया
नरकटियागंज, भारतीय आज़ादी का 67 वाँ समारोह बड़े उत्साह के साथ पूरे क्षेत्र में मनाया गया। गली के बच्चे जो कभी राष्ट्रीयता को समझ नहीं पाते, वे गली में जन गण मन गुनगुनाते नज़र आये। गाँव से लेकर शहर तक जन गण मन और वन्दे मातरम् की गूँज, भारत माता की जय की ध्वनि से गुलजार रहा। अनुमण्डल के सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, संगठनों व संस्थाओं ने धूमधाम से जश्न ए आज़ादी मनाई। शहर के अनुमण्डल कार्यालय पर एसडीओ विजय कुमार पाण्डेय, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय पर एसडीपीओ संजय कुमार, जीआरपी में बासुदेव राय, शिकारपुर थाना में रामनरेश पासवान, शिकारपुर अवर निबंधन कार्यालय में आई.ए.अंसारी, अंचल कार्यालय में सीओ अवध किशोर ठाकुर, कार्यालय सीमाशुल्क निवारण अंचल में अधीक्षक जय शंकर प्रसाद ने पहली बार ध्वजारोहण किया। टीपी वर्मा काॅलेज में प्राचार्य डाॅ. राम प्रताप नीरज, उच्च विद्यालय नरकटियागंज में नृपेन्द्र कुमार तिवारी, मतिसरा कँुवर बालिका उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधान कृष्ण कुमार पाठक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डाॅ. चन्द्रभूषण, नगर परिषद में नप सभापति सुनिल कुमार, टाउन क्लब में अखिलेश राज, राजद कार्यालय में शेख भोला, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के पहवारी प्रसाद ने ध्वज लहराया, इनके अलावे भारतीय जनता पार्टी, जनता दल युनाईटेड, युवा कांग्रेस, भाकपा माले, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें