खेत मजदूर सभा कीे बैठक में विशाल प्रदर्शन का निर्णय
नरकटियागंज, स्थानीय शहर के पोखरा चैक स्थित रामजानकी मंदिर परिसर मे भाकपा माले की खेत मजदूर सभा एक सभा सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता अरूण कुमार ने की जबकि संचालन विशुनदेव प्रसाद यादव ने की। बैठक में 19 अगस्त 13 को सभी अनुमण्डल कार्यालयों पर समक्ष विशाल प्रदर्शन करने के कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। खेत मजदूर सभा के कामरेड वीरेन्द्र गुप्ता, मुख्तार मिया, संजय राम अच्छेलाल राम और एजाजुल गद्दी ने अपने 13 सूत्री मांगो का समर्थन किया। उनकी मुख्य मांगों में बगहा थाना काण्ड संख्या 39/13 के अभियुक्तो की गिरफतारी की मांग है।
स्कूली छात्राएँ भयभीत, घूम रहे पल्ल्वी के हत्यारे
नरकटियागंज, नोनियापट्टी की पल्लवी की हत्या के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन प्रभारी तारकेश्वर राम तुफानी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान पत्रकारों से कहा कि नीतीश सरकार के सुशासन की पोल खुल गयी है। नेशनल अवार्ड प्राप्त पल्ल्वी के हत्यारों की की गिरफ्तारी नहीं होना यह दर्शाता है कि पुलिस प्रशासन व अपराधी बेलगाम हो गये है। पोस्टमाॅर्टम की रिपोर्ट बताती है कि पल्लवी की गला दबाकर हत्या की गयी है। मेधावी बिहारी प्रतिभा की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन ने हत्यारों की गिरफ्तारी की और न कुर्की जब्ती।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें