- एआईएसएफ के 77वें वर्षगांठ पर समान स्कूल प्रणाली, शिक्षा के निजीकरण-व्यवसायीकरण के खिलाफ संधर्ष तेज करने का अह्वान,
- स्थापना दिवस के पहले दिन पटना लाॅ काॅलेज से निकाला जुलूस, बीएन काॅलेज में शहीद छात्रनेता दिनानाथ पाण्डेय की प्रतिमा माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजली,
- स्थापना वर्ष के दूसरे दिन कल दरभंगा हाउस में होगा पटना विश्वविद्यालय का सम्मेलन, भाग लेगंे बड़े शिक्षाविद
आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन(एआईएसएफ) के स्थापना के 77वें वर्ष पूरा होने पर आज संगठन ने पटना लाॅ काॅलेज से जुलूस निकाल कर संधर्ष तेज करने का अह्वान किया। आज लाॅ काॅलेज से जुलूस निकाला जुलूस एनआईटी, साइंस काॅलेज, पटना विश्वविद्यालय मुख्यालय, पटना काॅलेज, अशोक राजपथ, पिरबहोर, सब्जीबाग होते हुए बीएन काॅलेज पहुँचा। यहाँ 1955 के छात्र आंदोलन के शहीद एआईएसएफ के नेता दिनानाथ पांडेय के प्रतिमा पर माल्यर्पण किया। जुलूस में छात्र शहीद भगत सिंह अमर रहे, पे्रेम नारायण भार्गव अमर रहे, शहीद दिनानाथ पांडेय अमर रहे, एआईएसएफ के 77 वर्षों का संधर्ष जिन्दाबाद, शिक्षा का बाजारीकरण बंद करो, समान स्कूल प्रणाली लागू करो, निजी विश्वविद्यालय विधेयक रद्द करो, राष्ट्रपति का बेटा हो या चपरासी की संतान सबको शिक्षा एक समान, शिक्षा पर जो खर्चा हो बजट का दसवां हिस्सा हो, एआईएसएफ जिन्दाबाद के नारें लगा रहे थे।
माल्यार्पण के बाद एक सभा का अयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता छात्र नेता मो. हदीश ने किया। सभा को संबोधित करते हुए संगठन के राज्य सचिवमंडल सदस्य सुशील कुमार ने कहा कि आज ही के दिन 12-13 अगस्त 1936 को अखिल भारतीय स्तर पर देश के पहले छात्र संगठन की स्थापना हुई थी। संगठन ने आजादी के पूर्व व आजादी के बाद संधर्ष का कृर्तिमान बनाया। आज जिस तरह शिक्षा के उपर खतर बढ़ रहे हैं इसके खिलाफ छात्रों को एकजुट होकर संधर्ष तेज करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश में समान स्कूल प्रणाली लागू करने, शिक्षा के व्यवसायीकरण-निजीकरण के खिलाफ संधर्ष को एआईएसएफ तेज करेगा।
सभा को संबोधित करते हुए पटना वि.वि. छात्र संघ की महासचिव अंशु कुमारी ने कहा कि वर्तमान नीतीश सरकार ने कारपोरेट पक्षीय निती का अनुसरन करते हुए निजी विश्वविद्यालय विधेयक को पास करावाया है। सबको समान शिक्षा देने का नारा धुमिल नहीं पड़ इसके लिए शहीद दिनानाथ पाण्डेय को पे्ररणा श्रोत मानते हुए आंदोलन तेज करना चाहिए। सभा को प्रमुख रूप से पटना विश्वविद्यालय सचिव निखिल कुमार झा, राज्य पार्षद प्रिंस कुमार, कार्यकारी जिला सचिव आकाश गौरव, महानगर अध्यक्ष उज्जवल, जिला उपाध्यक्ष परवेज अरसदी, प्रभात, रूपेश, अनुराग,साजन, संतोष, सत्यम, पंकज, आशुतोष, अभिषेक आदि ने संबोध्ति किया।
वहीं कल स्थापना दिवस के दूसरे दिन पटना विश्वविद्यालय का सम्मेलन दरभंगा हाउस में आयोजित किया गया है। सम्मेलन के उद्धाटन संगठन के पूर्व नेता शैलेन्द्र कुमार, मुख्य अतिथि बीबीसी के पत्राकार मणीकांत ठाकुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में एआईएसएफ व पटना विश्वविद्यालय छात्रा संघ की पूर्व नेत्री चंदना झा, प्रो. डेजी नारायण कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें