बिहार के नवादा में शहरी इलाके में बुधवार को तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है, परंतु शाम को दो घंटे की ढील दी गई। इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इस बीच जिला प्रशासन ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुबह पांच बजे से रात के 12 तक कर्फ्यू में ढील देने का निर्णय लिया है। इस बीच कर्फ्यू के उल्लंघन के आरोप में 63 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नवादा के जिलाधिकारी आदेश तितरमरे ने बुधवार को बताया कि सामान्य स्थिति को देखते हुए शाम चार बजे से छह बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई। इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। लोग बाजार में निकले और आवश्यक सामानों की खरीददारी की।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुबह पांच बजे से रात के 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। इस दौरान अगर कहीं से उपद्रव के समाचार आएंगे तो फिर से स्थिति की समीक्षा कर कर्फ्यू लगाया जा सकता है। तितरमरे ने बताया कि अब तक नवादा के विभिन्न इलाकों से कर्फ्यू उल्लंघन के आरोप में 63 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य करने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन के लोग मुस्तैद हैं। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील दोहराई है।
इस बीच नवादा में तनाव पैदा कर हिंसा फैलाने की जांच का जिम्मा अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया गया है। राज्य के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार सीआईडी को इस बात की जांच का निर्देश दिया गया है कि हिंसा फैलानेवालों को कहा से समर्थन और सहायता मिली थी। इस बीच पूरा नवादा पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। शहर के विद्यालय और महाविद्यालय सभी पिछले तीन दिनों से बंद हैं।
उल्लेखनीय है कि शनिवार शाम एक होटल में सावन के महीने में मुर्गा की मांग को लेकर दो गुटों के बीच हुई हिसंक झड़प में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि दो पुलिसकर्मियों सहित दस लोग घायल हो गए हैं। स्थिति बेकाबू होने के बाद सोमवार से नवादा के शहरी इलाकों में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें