मक्का खरीदी के लिए पंजीयन कराएं
नीमच 24 अगस्त 2013, समर्थन मूल्य अन्तर्गत जिले में मोटा अनाज, ज्वार,बाजरा,मक्का, की खरीदी 14 अक्टूंबर 2013 से 25 जनवरी 2014 तक की जाएगी। मक्का खरीदी का समर्थन मूल्य एक हजार 310 रूपये प्रति क्विंटल, एंव मध्यप्रदेश शासन द्वारा घोषित बोनस 150 रूपये प्रति क्विंटल कुल एक हजार 460 रूपये प्रति क्विंटल से खरीदी की जाएगी। जिले में मोटे अनाज उपार्जन के लिए 6 केन्द्र निर्धारित किए गए है। सहकारी संस्था नीमच सिटी,सहकारी संस्था जीरन, सहकारी संस्था ताल, सहकारी संस्था मनासा, कन्र्जाडा एंव विपणन संस्था जावद में खरीदी की जाएगी। मोटा अनाज उपार्जन के लिए 22 अगस्त 2013 से किसान भाईयों के पंजीयन प्रारम्भ हो चुके हैं,जो आगामी 14 सितम्बर 2013 तक संबंधित खरीदी केन्द्रों पर निःशुल्क किए जायेगें। पूर्व की भांति पंजीयन हेतु वांछित दस्तावेज साथ में लाना अनिवार्य हैं।
जिले में औसत 952 मि.मी. वर्षा दर्ज
नीमच 24 अगस्त 2013,जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 952.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में औसत 694.8 मि.मी. वर्षा हुई थी। इस वर्ष नीमच में अब तक 947 मि.मी. जावद में 822 मि.मी. एवं मनासा में 1089.7 मि.मी. वर्षा हुई है। गत वर्ष नीमच में 640 मि.मी.वर्षा जावद में 565 मि.मी. एवं मनासा में 879.4 मि.मी. वर्षा हुई थी। जिले में 24 अगस्त 2013 को प्रातः 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घण्टों के दौरान औसत 4.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। नीमच में 4.8 मि0मी0 , जावद में 2 मि0मी0 एंव मनासा में 6 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई है।
श्रीमती कमला गुर्जर 25 को नीमच में
नीमच 24 अगस्त 2013, राष्ट्र्ीय सफाई कर्मचारी कल्याण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कमला गुर्जर 25 अगस्त 2013 को प्रातः 10.30 बजे नीमच आएंगी और दोपहर 12 बजे वाल्मिकी समाज भवन के शिलान्यास समारोह तथा समाज के जन जागृति सम्मेलन में भाग लेने के बाद शाम चार बजे रतलाम के लिए प्रस्थान करेगी।
कलेक्ट्र्ेट के कर्मचारियों में कार्यविभाजन
नीमच 24 अगस्त 2013कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल द्वारा कलेक्टर कार्यालय के निलम्बित सहायक ग्रेड-3 श्री ओमप्रकाश बागडी निलम्बन से बहाल कर दिया गया है।इस कारण पूर्व में जारी कार्य विभाजन आदेश में संशोधन करते हुए , श्री ओमप्रकाश बागडी को उपखण्ड नीमच में पदस्थ किया गया है।सहायक ग्रेड-3 श्रीमती वायलेट मिन्हास को एस सी-2 श्री सनतकुमार पाण्डे को सांख्यिकी लेख,एंव नाजीर शाखा एंव उपखण्ड नीमच के सहायक ग्रेड-3 श्री कैलाशचन्द्र चैहान को राज्य निर्वाचन एंव देवस्थान शाखा का कार्य सौंपा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 24 अगस्त 2013,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री राजेन्द्रसिंह द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग 6/4 के अन्तर्गत दीपूख्ेाडी के बापूसिंह सौंधिया को पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। बापूसिंह के पुत्र पप्पूसिंह सोैंधिया की गत दिनों जहरीले जानवर के काटने से मृत्यु हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें