पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर ( 24 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 24 अगस्त 2013

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर ( 24 अगस्त)

पन्ना टाईगर रिजर्व में बाघ शावकों की किलकारियां गूंजी 

tiger-child
पन्ना 24 अगस्त 13/पन्ना टाइगर रिजर्व में अर्धजंगली बाघिन टी-4, जो अब पूर्णरूपेण जंगली हो चुकी है, ने 03 शावकों को जन्म दिया है। आज दिनांक 24.08.2013 को श्री विक्रम सिंह परिहार, उप संचालक, पन्ना टाइगर रिजर्व के द्वारा टी-4 के तीनों शावकों को प्रत्यक्ष देखा गया। इन तीनों शावकों को आज प्रथम बार देखा गया एवं इनका फोटोग्राफिक प्रमाण लिया गया। टी-4 के द्वारा पूर्व में नवम्बर 2011 में दो शावकों को जन्म दिया था जिनका लगभग एक वर्ष तक सफलतापूर्वक पालन पोषण करने के बाद स्वतंत्र विचरण हेतु अपने से अलग कर दिया था। इन 03 नन्हें शावकों का जन्म न केवल पन्ना टाइगर रिजर्व अपितु पन्ना तथा सम्पूर्ण मध्य प्रदेष के लिए गौरव की बात है। इसके अतिरिक्त कान्हा से मार्च 2009 में आई एक अन्य बाघिन टी-2 के द्वारा अपने तीसरे लिटर में 03 शावकों को जन्म दिया है, जिन्हें हाल ही में देखा गया है। किन्तु इनका अभी फोटोग्राफिक प्रमाण नहीं लिया जा सका है। इसके पूर्व टी-2 के द्वारा प्रथम लिटर में 04 शावकों एवं द्वितीय लिटर में 03 शावकों को जन्म दिया गया था। गत 04 वर्ष 5 माह में पन्ना टाइगर रिजर्व में आने के बाद टी-2 के द्वारा 03 बार बाघ शावकों को जन्म दिया जाना अविस्मरणीय घटनायें हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व में श्री आर.श्रीनिवास मूर्ति क्षेत्र संचालक के प्रेरणादायी नेतृत्व में पन्ना की पूरी टीम एकजुटता के साथ बाघों के संरक्षण में लगातार लगे हुए हैं एवं टीम के कठोर मेहनत के कारण नये-नये आयाम स्थापित हो रहे हैं। वर्तमान में पन्ना टाइगर रिजर्व में 05 पुर्नस्थापित बाघों के अतिरिक्त 11 बाघ (वयस्क एवं अर्धवयस्क) विचरण कर रहे हैं। इन 06 नन्हें बाघ शावकों को देखे जाने से पन्ना टाइगर रिजर्व में एक खुषी का महौल बना है। मध्य प्रदेष में बाघों के संरक्षण को एक नई दिषा देने में पन्ना टाइगर रिजर्व अपना अभूतपूर्व योगदान दे रहा है। 

कृषि राज्यमंत्री ने बाढ प्रभावित गांवों का किया भ्रमण, नाव से पहुंचे बाढ प्रभावितों के पास

panna
पन्ना 24 अगस्त 13/प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कृषि, लोक सेवा प्रबंधन, खेल, युवक कल्याण, पर्यटन श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह पवई विधान सभा क्षेत्र के संभावित बाढ से प्रभावित होने वाले ग्रामों सांटाबुद्ध सिंह, कोनी, चंद्रावल, सिमरी, चंगेरी, सिहारन, बिजवार, लालगांव का भ्रमण किया। उन्होंने उफनती नदी को नाव से पार करके कोनी गांव पहुंचकर बाढ से प्रभावित आमजन से भेंट की। उन्होंने प्रशासन द्वारा बाढ राहत के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने दूरभाष से कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया को बाढ से प्रभावित फसलों का तत्काल सर्वेक्षण कराने तथा बाढ प्रभावित क्षेत्रों में उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित राजस्व तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को बाढ से बचाव के लिए नदी के किनारे के सभी गांव में उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। राज्यमंत्री श्री सिंह ने जिले के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन गांव में गत वर्षो में बाढ का प्रकोप रहा है। वहां तत्काल सुरक्षित स्थानों मंें राहत शिविर प्रारंभ करें। सुनवानी, अमानगंज, हरदुआ खम्हरिया तथा सिमरिया में नाव के साथ होम गार्ड के बचाव दल तैनात करें। जिससे किसी भी तरह की आपदा आने पर तत्काल बचाव कार्य किया जा सके। पटवारियों तथा अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारियों के माध्यम से आमजनता को बाढ से बचाव के लिए सचेत करें। बाढ से आशंका वाले गांव को तत्काल खाली करा लें। राज्यमंत्री श्री सिंह ने आमजनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि बाढ पीडितों को हर संभव सहायता दी जाएगी। अधिक वर्षा से फसल एवं घरों को नुकसान का तत्काल सर्वेक्षण करके राहत राशि दी जाएगी। 

कलेक्टर ने सामुदायिक केन्द्र अमानगंज का किया निरीक्षण, रोगियों का संवेदनशीलता तथा जिम्मेदारी से करें उपचार

panna
पन्ना 24 अगस्त 13/अमानगंज तथा सुनवानी क्षेत्र में बाढ प्रभावित गांव का दौरा करने के बाद कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उपस्थित खण्ड चिकित्सा  अधिकारी डाॅ. बी.एम. गुप्ता से उन्होंने उपचार व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार व्यवस्था बेहतर करें। शासन द्वारा सरदार पटेल निःशुल्क दवा योजना से मरीजों को दवाएं तथा उपचार की निःशुल्क सुविधा दी जा रही है। इसके बावजूद योजना का पूरा लाभ रोगियों को नही मिल रहा है। रोग पीडितों का उपचार संवेदनशीलता तथा जिम्मेदारी से करें। अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। रोगियों के प्रतिदिन भर्ती होने, जननी सुरक्षा योजना से लाभान्वितों की पूरी जानकारी व्यवस्थित रखें। कलेक्टर ने भण्डार कक्ष का निरीक्षण करते हुए निर्धारित सूची के अनुसार दवाएं उपलब्ध न होने पर नराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शासन द्वारा उपलब्ध सभी दवाएं पर्याप्त मात्रा में भण्डारित करें। अनुपस्थित कर्मचारियों पर कडी कार्यवाई करें। जननी सुरक्षा योजना से लाभांवितों को चेक तत्काल प्रदान करें। अस्पताल में दोपहर एक बजे बाद आने वाले रोगियों के भी उपचार की पूरी व्यवस्था कराये। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित तहसीलदार अमानंगज को अस्पताल को प्रतिदिन निरीक्षण करने तथा प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। 

वर्षा जनित वीमारियों से निपटने प्रशासन तैयार

पन्ना 24 अगस्त 13/जिले में गति दिनों तक लगातार वर्षा होने के उपरांत वर्षा बंद होने के  कारण जिले नदियों एवं नालों में जल स्तर लगातार गिर  रहा है। अब स्थिति धीरे धीरे सामान्य हो रही है।  प्रशासन द्वारा जल स्तर पर लगातार निगरानी रखते हुए संवेदनशील गांव में बाढ से निपटने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। जिले में वर्षा जनित बीमारियेां पर प्रभावी नियंत्रण रखने के लिए कदम उठाये गये है। लोगों से अपील की जा रही है कि आपने आस पास साफ सफाई रखे । वासी खाना न खाये । जिले में उपचार दल गठित कर ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण किया जा रहा है। नगरीय एवं ग्रामीण अंचलों में वर्षा जनित बीमारियेां की रोगथाम तथा उपचार के लिए  दवाये उपलब्ध करायी गयी है । जिला मुखयला पर इस बीमारियों से निपटने के लिए दल गठित किया गया है । कही से भी किसी भी तरह की बीमारी की आश्ंाका होने पर यह दल वहा पहुंच कर आवश्यक कार्यवाई करता है।  जिले मेें एक जून से अब तक 1144.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील पन्ना में 1211.9 मि.मी., गुनौर में 1344 मि.मी., पवई में 947 मि.मी, शाहनगर में 948.4 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 1271.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि मेें जिले में 863 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 738.6 मि.मी., गुनौर में 945.3 मि.मी., पवई में 918 मि.मी., शाहनगर में 890 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 823.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई।

विवाह सहायता के फर्जी प्रकरणों पर कार्यवाई  

पन्ना 24 अगस्त 13/श्रम निरीक्षक डा, डेनियल द्वारा विवाह सहायता के लिए अश्रीमती जुवेदा खाॅ पति श्री मुन्नू खा निवासी मोहल्ला रानीगंज  द्वारा अपनी दो पु़ित्रयों के लिए आवेदन दिये गये थे । श्रम पदाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत दोनों प्रकरणों का जांच की गयी । जाॅच के दौरान पाया गया कि प्रकरण पूर्णतः फर्जी  एवं गलत है । आवेदिका द्वारा सभी गलत दस्तावेत आवेदन के साथ लगाये गये। आवेदन के साथ संलग्न राशनकार्ड वर्ष 2007 का है जिसमें आवेदिका का आयु 60 वर्ष है इस योजना में 60 वर्ष से अधिक आयुु के हितग्राही का विवाह सहायता नहीं दी जा सकती । इसके अलावा आवेदिका की दोनो पुत्रियाों सफीना एवं रानी खातून का विवाह पूर्व में हो चुका । इस प्रकार गलत प्रकरण पाये जाने के कारण निरस्त करते हुये आवेदिका के विस्द्ध  कार्यवाई की जा रही है।

अमानक दूध बेचने वालो को पांच हजार रूपये का अर्थडण्ड 

पन्ना 24 अगस्त 13/खाद्य सुरक्षा अधिकारी पन्ना श्रीमती नीतू खरे द्वारा स्वामीदीन यादव निवासी दउवन हनुमातपुर टौरिया तहसील अजयगढ द्वारा बेचे जा रहे दूध के नमूना लेकर प्रयोगशाला भोपाल भेजना गया था। परीक्षण के दौरान दूध अमानक पाया गया।  इस प्रकारण को यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट एवं न्याय निर्णयन अधिकारी कार्यालय पन्ना प्रस्तुत किया गया। प्रकरणों के सभी पक्षों के सुनने के उपरांत राममिलन यादव को अमानक दूध वेचना का दोष सिद्ध पाया गया। यह कृत्य मध्यप्रदेश खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 26 दो का उल्लंधन होने पर पांच हजार रूपये के  अर्थ दण्ड की सजा सुनाई गयी। इसी प्रकार सलेहा में खेतसिंह यादव निवासी ग्राम मुटमुरू अमानक दूध वेचते हुये पाया गया था।  यह कृत्य मध्यप्रदेश खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 26 दो का उल्लंधन होने पर पांच हजार रूपये के अर्थ दण्ड की सजा सुनाई गयी। सम्बंधी जन द्वारा यह राशि जमा नहीं करायी जाता तो यह राशि भू- राजस्व बकाया के रूप में बसूल की जायेगी ।  

जिला स्तरीय सामग्री क्रय समिति गठित  

पन्ना 24 अगस्त 13/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकरी चन्द्रशेखर बालिम्बे द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार विधान सभा निर्वाचन 2013 में लगने वाली विभिन्न प्रकार की सामग्री क्रय एवं किराये पर जिये जाने वाली सामग्री की निविदा आमंत्रित की गयी है।इन निविदाओं को को खालने एवं अन्य कार्यवाई करने के लिए जिला स्तरीय क्रय समिति गठित कर दी गयी है। इस क्रय समिति में प्रभारी अधिकारी वित्त शाखा कलेक्ट्रेट, जिला कोषालय अधिकारी, जिला योजना अधिकारी, तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को शामिल किया गया है।  

कलेक्टर ने किया बालिका आश्रम का निरीक्षण 

पन्ना 24 अगस्त 13/गत दिवस अमानगंज भ्रमण के दौरान कलेक्टर धनजय सिंह भदौरिया ने बालिका आश्रम अमानगज का निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय उपस्थित अधिकारियों तथा आश्रम अधिक्षका को निर्देशस देते हुये उन्होने कहा कि आश्रम तथा छात्रावासों की व्यवस्था वेहतर करे। शासन ने अनुसूचित जाति, जनजाति तथा कमजोर वर्ग के लिए अनेक सुविधाये दी है। आश्रम में रहने वाली छात्राओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दे। उनके आवास, भोजन तथा पेयजल व्यवस्था पर ध्यान दें। आश्रम को साफ सुथरा रखे। उन्होने कहा कि कई वार निर्देश देने के वावजूद आश्रम तथा छात्रावासों में दर्ज विद्यार्थियों की तुलना में उपस्थिति बुहुत कम रहती है। दर्ज संख्या के अनुसार उपस्थिति सुनिश्चित करे। उन्होने तहसीलदार अमानगंज को आश्रम तथा छात्रावास का नियमित निरीक्षण करने एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति के अनुसार सामग्री व्यय का सत्यापन करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने विद्यार्थियों के पठन पाठन, भोजन व्यवस्था की जानकारी ली । निरीक्षण के समय एसडीएम गुनौर एन के बीरवाल तथा अन्य अधिकारी उनके साथ रहंे। 

स्वास्थ्य विभाग लापरवाह कर्मचारियेां पर गिरी कार्यवाई की गाज 

पन्ना 24 अगस्त 13/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा जी पी सिंह ने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरते तथा निर्देशों की लगातर अवहेलना करने पर पांच कर्मचारियों की संविदा सामाप्ति के आदेश दिये है। उन्होने ए एन एम कु रेश्मा तथा कु शबाना खातून प्राथमिक स्वास्थ्य खोरा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ककरहटी में पदस्थ स्वास्थ्य कार्यकर्ता संतोष कोरी ए एन एम अनीता वर्मा तथा ए एन एम प्रीती शर्मा की संविदा समाप्त करने के आदेश दिये है। उन्होने उपस्वास्थ्य केन्द्र पठना कला में पदस्थ ए एन एम श्रीमती सुमन त्रिपाठी को मुख्यालय न रहने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। इसी तरह डाक्टर शोभाराम शर्मा मेडिकल आफीसर एंव श्रीमती सुनीता उपाध्याय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोरा को लापरवाही वरतने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। मुख्य चिक्त्सिा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी अधिकारयों और मैदानी कर्मचारियेां को सचेत करते हुये कहा है कि वर्षा जनित रोगो के नियंत्रण में तत्परता से कार्यवाई करे। सभी कर्मचारी निर्धारित मुख्यालय में रहे। अपने क्षेत्र के पेयजल स्रोतांे का तत्काल शुद्धीकरण कराये । हैजा तथा अन्य संक्रामक रोगो का प्रकोप होने पर तत्परता से रोगियों का उपचार करें । इसमें किसी तरह की लापरवाही होने पर कठोर दण्डात्कम कार्यवाई की जायेगी।  

जेल में न आना पडे ऐसा करे आचरण - श्री मिश्रा 

पन्ना 24 अगस्त 13/जिला जेल पन्ना मंे आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में बंदियों को उनके अधिकारों तथा निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने के प्रावधानों की जानकारी दी गई। शिविर  का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री के.के. त्रिपाठी  मार्गदर्श में किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि सीजेएम श्री ए के मिश्रा ने  कहा कि क्षणिक क्रोध और द्वेष के कारण हम अपने से नियंत्रण खो देते हैं। जिसके कारण अपराध घटित होते हैं। जेल से निकलने के बाद बंदी भाई ऐसा आचार न करे कि पुनः जेल में आना पडे । बुद्धि का उपयोग करते हुए मन को वश में रखकर हम गल्तियों से बच सकते हैं। जेल बंदियों के लिए दण्ड का नही पश्चाताप और सुधार का स्थान है। यहां से जब बंदी बाहर जाए तो अपने आचरण और व्यवहार से समाज में अपना स्थान बनाएं। उन्होने  ने कहा कि बंदी यदि अपने अपराध स्वैछा से स्वीकार कर ले तो उन्हें कम सजा के साथ माफी का प्रावधान है। ऐसे अपराध जिनमें 7 वर्ष से कम सजा का प्रावधान है उसके अपराधी इसका लाभ उठा सकते हैं। स्वयं आवेदन देकर अथवा वकील के माध्यम से बंदी इसका लाभ उठाएं। गलती करने पर ही जेल की नौबत आती है। बंदी पुनः गलती न करने का संकल्प लें। विधिक सहायता प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश अरविन्द शर्मा ने विचाराधिन बन्दियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बन्दी निःशुल्क आवेदन देकर प्लीबारगेलिंग का लाभ उठा सकते हैं। महिलाओं तथा बच्चों के विरूद्ध अपराधों तथा 7 वर्ष से अधिक दण्ड के अपराधों को छोडकर शेष सभी तरह के अपराधों में इसका लाभ दिया जाएगा। शिविर में प्रशिक्षु न्यायाघीश सुश्री बंदना त्रिपाठी ने निःशुल्क कानूनी परामर्श, प्रिलिटीगेश्न तथा प्लीवारगेनिग की जानकारी दी। जिला  अधिवक्ता संघ के सचिव श्री शालिग्राम  तिवारी  ने विधिक सेवा कार्यक्रम की योजनाओं तथा निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने की जानकारी दी।  शिविर का संचालन करते हुए आशीष बोस ने विधिक सहायता शिविर के उद्देश्यांे की जानकारी दी। शिविर में बंदियों से उनकी समस्याओं की जानकारी देकर निदान के उपाय किए गए। शिविर के अन्त में जेलर योगेन्द्र तिवारी ने विधिक सहायता योजना तथा संवैधारित अधिकारी की जानकारी देते हुये सबके प्रति आभार व्यक्त किया । 

कोई टिप्पणी नहीं: