नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर ( 27 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 27 अगस्त 2013

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर ( 27 अगस्त)

मूर्ति अनावरण मेरे लिये पुनित अवसर- सांसद नटराजन

minakshi natrajan
नीमच। कृति साहित्यिक,सामाजिक संस्था द्वारा 25 अगस्त को शहीद पार्क में शहर के प्रथम दो स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों का अनावरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। शहर के स्वतंत्रता सेनानी स्वं धनीराम सगर तथा स्वं शिवदयाल गोयल महाशयजी की प्रतिमा का अनावरण सांसद सुश्री मिनाक्षी नटराजन के हाथों किया गया। मंच पर कृति अध्यक्ष सहित अतिथी सांसद नटराजन एवं न.पा अध्यक्ष श्रीमती नीता दुआ  भी उपस्थित थे। जिनका स्वागत अनावारण अध्यक्ष डाॅ. कौशिक तथा श्री कैलाश बाहेती ने किया तत्पश्चात नटराजन ने अपने उदबोधन में कहा कि हमारे देश को आजादी दिलाने में अनगिनत लोगों ने कुर्बानियां दी हैं। कृति संस्था ने जा बीड़ा उठाया है वह सराहनीय है। शहीदों के पुण्य स्मरण का याद रखने के लिये अच्छा काम किया गया हैं यह मेरा सौभाग्य है कि इस पुनित कार्य को करने का अवसर मिला। नीमच शहर का नाम प्रमुख रुप से सी.आर.पी.एफ एवं नेत्रदान नगरी के रुप में पहचाना जाता है। म.प्र. में भी मालवा में अग्रणी नीमच का नाम उल्लेखनीय कामों के लिये होता है। सांसद नटराजन ने कहा कि संसद सत्र के बाद इस शहीद पार्क में हमसब मिलकर श्रमदान करेगें।। क्योंकि अब यह पुण्य स्थल बन गया है। उन्होनें कहा कि इस शहीद  पार्क में एक अखण्ड ज्योत की स्थापना भी हो सकती है। इस स्थल के कार्य के लिये  मेरा पूरा सहयोग रहेगा। संासद ने कहा कि नीमच के शेष स्वंतत्रता आंदोलन के सैनानियों की भी प्रतिमा लगाकर उनकी सूची पार्क में लगाई जाये और कुछ संस्मरण भी लिखे ताकि युवा पीढि उनको याद करे और श्रद्धा से सिर झुका सके। प्रारंभ में कृति अध्यक्ष डाॅ. जीवन कौशिक ने अपने स्वागत भाषण में देश के वीर सपूतों का ऋण चुकाने का प्रयास बताया। इसके पश्चात कार्यक्रम संयोजक किशोर जवेरिया ने दोनो सेनानियों के जीवन वृत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नगरपालिका का पूरा सहयोग नही मिला जिससे काम करने में बहुत अधिक समय लगा। बाकि काम शीघ्र पूरा करने का संस्था प्रयास करेगी। सांसद द्वारा चंबल परियोजना की स्वीकृति कराने में सहयोग करने पर आभार जताया। नपा अध्यक्ष श्रीमती दुआ ने भी अपनी ओर से सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानीयों के उपस्ािित परिजनों ने भी संासद नटराजन का स्वागत किया। कार्यक्रम में संस्था के पूर्व अध्यक्ष सर्वश्री रघुनंदन पाराशर, श्रीमति माधुरी चैरसिया, नरेंद्र लोढ़ा, मनोहरसिंह लोढ़ा, डाॅ. पृथ्वीसिंह वर्मा, सहित सदस्य इद्ररमल रामरख्यानी, रमेश नागर, मदन वर्मा, दिलीप दुबे, कमलेश जायसवाल आदि उपस्थित थे। वही गणमान्य लोगों में पूर्व मंत्रंी घनश्याम पाटीदार, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल तथा डाॅ. सम्पतस्वरुप जाजू, रघुराजसिंह चैरडि़या, सत्यनारायण पाटीदार, प्रकाश मानव, कमल गोयल, द्वारकाप्रसाद गोयल, ललता प्रसाद सागर एवं यादव समाज के अध्यक्ष सुशीलादेवी मौर्य सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश चैधरी ने तथा आभार किशोर जवेरिया ने माना। 

कोई टिप्पणी नहीं: