बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कश्मीर के किश्तवाड़ में हो रहे हिंसा के विषय में कहा कि वहां की सरकार को हालात नियंत्रित करने के लिए पूरा समय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीर की खास स्थिति है। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हिंसा के लिए दोषारोपण का कोई आधार नहीं है। सबको मालूम है कि कश्मीर की खास स्थिति है। वहां के जो हालात होते हैं कभी सुधरते हैं, कभी बिगड़ते हैं।
उन्होंने कहा कि इसके बारे में पूरी संवेदना के साथ सरकार को काम करना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस देश में किसी के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं है। हम सब मिलकर भारत का विकास करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व कहा कि इस मौके पर संकल्प है कि सबों के घरों में विकास का किरण पहुंचे। आज हर जगह स्वतंत्रता दिवस की धूम है। उन्होंने कहा कि आज राजनीतिक आजादी के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक आजादी भी हो।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें