पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर ( 12 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 12 अगस्त 2013

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर ( 12 अगस्त)

कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी के दिए निर्देश

पन्ना 12 अगस्त 13/जिलेभर में आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाए जाने की तैयारियां की जा रही है। जिला स्तरीय समारोह पुलिस परेड मैदान में आयोजित किया जाएगा। यहां राज्यमंत्री कृषि, लोक सेवा प्रबंधन, खेल एवं पर्यटन श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ध्वजारोहण करके परेड की सलामी लेंगे। जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी जनपदों तथा ग्राम पंचायतों में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा। कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने अधिकारियों को समारोह के आयोजन के लिए पूरी जिम्मेदारी से तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्हांेने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय गौरव का दिवस है। इसे उल्लास के साथ मनाएं। सभी शासकीय तथा अशासकीय कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में ध्वजसंहिता का पूरी तरह से पालन करते हुए ध्वजारोहण कराएं। कलेक्टर ने कहा है कि मुख्य समारोह पुलिस परेड मैदान को लोक निर्माण विभाग समय रहते तैयार करें। मैदान में परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उचित प्रबंध करें। समारोह में जनप्रतिनिधियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अधिकारियों, पत्रकारों, गणमान्य नागरिकों तथा आमजनता को बैठने की उचित व्यवस्था करें। समारोह स्थल में मुख्य नगरपालिका अधिकारी साफ-सफाई तथा पेयजल की व्यवस्था करें। पूरे समारोह में आवश्यक प्रबंध करने के लिए एसडीएम पन्ना ओ.पी. सोनी को प्रभारी बनाया गया है। श्री सोनी समारोह के पूर्व सभी तैयारियां करना सुनिश्चित करें। समारोह की अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को शाम 4 बजे पुलिस परेड मैदान में की जाएगी। इसमें पूरी साज-सज्जा के साथ परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कराएं। पुरस्कारों के लिए एडीएम पन्ना को अपने प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने कहा है कि जिला मुख्यालय के साथ-साथ जनपदों एवं ग्राम पंचायतों में भी समारोहपूर्वक ध्वजारोहण किया जाएगा। जनपद पंचायतों तथा नगर परिषदों में अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायतों में सरपंच ध्वजारोहण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस पर सभी कार्यालयों में प्रातः 7 से 7.30 के बीच ध्वजारोहण किया जाएगा। इस दिन सभी शालाओं में समारोहपूर्वक ध्वजारोहण करने के साथ विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन कराएं। इसके लिए जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में आवश्यक प्रबंध कराएं। 

पूर्व मुख्यमंत्री 14 को आएंगी पन्ना

पन्ना 12 अगस्त 13/प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती एक दिवसीय प्रवास पर 14 अगस्त को पन्ना आएंगी। सुश्री भारती 14 अगस्त को प्रातः 10 बजे छतरपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर सुबह 11 बजे मडला पहुंचेगी। मडला से प्रातः 11.15 बजे प्रस्थान कर पन्ना पहुंचकर किशोर जी मंदिर में सभा में भाग लेंगी। सभा के बाद वे दोपहर 2.30 बजे पन्ना से सतना के लिए प्रस्थान करेंगी। सुश्री भारती 15 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे कटनी से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे रैपुरा पहुुंचेंगी। रैपुरा में रानी अवंती बाई प्रतिमा का अनावरण करने तथा स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम 4.30 बजे दमोह के लिए प्रस्थान करेंगी। 

सेक्टर बैठकों को बनाए अधिक प्रभावी, अधिकारी नियमित भ्रमण करके दें प्रतिवेदन-कलेक्टर

पन्ना 12 अगस्त 13/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने समय अवधि पत्रों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी अधिकारी क्षेत्र का नियमित रूप से भ्रमण करके विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करें। भ्रमण के दौरान उचित मूल्य की दुकान, आंगनवाडी केन्द्र, शालाओं के संचालन, मध्यान्ह भोजन के वितरण की भी अनिवार्य रूप से जानकारी लें। भ्रमण के बाद हर सप्ताह प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। मुख्यमंत्री जी की जन आर्शीवाद यात्रा के क्रम में 17 अगस्त को अमानगंज, पवई तथा मोहन्द्रा में सभाएं आयोजित की जाएंगी। इसके लिए सेक्टर बैठकें निर्धारित कर दी गई हैं। इन बैठकों को अधिक प्रभावी बनाते हुए विभागीय योजनाओं की कठिनाईयों को दूर करने तथा आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के प्रयास करें। कृषि, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारी सेक्टर बैठकों पर विशेष ध्यान केन्द्रित करें। योजनाओं की प्रभावी समीक्षा करके इनका सही क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सघन दौरा करके सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्थाएं बेहतर कराएं। सरदार पटेल निःशुल्क दवा वितरण योजना की सभी दवाएं इन केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में भण्डारित कराएं। रोगियों को निःशुल्क दवाएं ही वितरित करें। अतिआवश्यक होने पर ही दुकान से खरीदने के लिए दवा लिखें। गत दिवस ककरहटी स्वास्थ्य केन्द्र में निरीक्षण के दौरान 4 कर्मचारी अवैध रूप से अनुपस्थित पाए गए इनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करें। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण छात्रावासों तथा आश्रम शालाओं की व्यवस्थाएं बेहतर कराएं। लगातार प्रयास के बावजूद इनमें अपेक्षा के अनुसार सुधार नही हो रहा है। लापरवाही बरतने वाले अधीक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही करें। छात्रावासों में भोजन, आवास, पेयजल, साफ-सफाई, प्रकाश तथा उपचार व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम तथा तहसीलदार 13 अगस्त को नगर पंचायत कार्यालयों में बैठ कर जनसुनवाई करेंगे। आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों का पूरी सुनवाई करके निराकरण करें। सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, बीपीएल सूची, नगर की साफ-सफाई तथा पेयजल व्यवस्था के संबंध में कई आवेदन प्राप्त होते हैं इनका ठीक से निराकरण कराएं। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम शालाओं तथा महाविद्यालयों में निरीक्षण करके रैंगिग रोकने के उचित प्रबंध करें। महाविद्यालय के प्राचार्यो की बैठक आयोजित कर रैंगिग में लिप्त रहने वाले विद्यार्थियों पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें। रैंगिग से शिक्षा संस्थान के वातावरण को खराब करने की अनुमति किसी को नही दी जाएगी। महाविद्यालय में अनावश्यक घूमने वाले असामाजिक तत्वों पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल का रास्ता दिखाएं। बैठक में एडीएम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने कहा कि सभी अधिकारी अपना तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराकर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी प्रस्तुत करंे। बैठक में विकलांगों के पूर्नवास, जनभागीदारी योजना, सिंचाई बांधों की निगरानी, वनाधिकार अधिनियम, समग्र सुरक्षा अभियान तथा राज्य बीमारी सहायता योजना की चर्चा की गई। बैठक में उप संचालक पन्ना टाईगर विक्रम सिंह परिहार, सभी एसडीएम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

राज्यमंत्री आज जाएंगेे पन्ना

पन्ना 12 अगस्त 13/राज्यमंत्री कृषि, लोक सेवा प्रबंधन, खेल, पर्यटन एवं युवा कल्याण श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह 12 अगस्त को भोपाल से रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से प्रस्थान कर 13 अगस्त को प्रातः 6.35 बजे सतना पहुंचेंगे। श्री सिंह सतना से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 8 बजे पन्ना पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेकर रात्रि विश्राम करेंगे। 

जिले में अब तक 882.1 मि.मी. वर्षा दर्ज

पन्ना 12 अगस्त 13/जिले मेें एक जून से अब तक 882.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील पन्ना में 969.4 मि.मी., गुनौर में 1011 मि.मी., पवई में 722 मि.मी, शाहनगर में 722.6 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 985.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि मेें जिले में 723.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 653 मि.मी., गुनौर में 779.3 मि.मी., पवई में 685.1 मि.मी., शाहनगर में 797.2 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 702.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की सभी  तहसीलों में भी हल्की वर्षा हो रही है। गत वर्ष की तुलना में अब तक जिले में 159 मि.मी. अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है। 

भू-अर्जन के प्रकरणों पर करें समयवद्ध कार्यवाही-कलेक्टर

पन्ना 12 अगस्त 13/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने भू-अर्जन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासकीय प्रयोजन के लिए भूमि का अर्जन किया जाता है। जिले में जल संसाधन विभाग के निर्माण कार्यो के लिए भूअर्जन किया जा रहा है। आमजनता को विश्वास में लेकर समयवद्ध तरीके से भूअर्जन के प्रकरणों का निराकरण करें। इनका शासन के निर्देशों के अनुसार प्रकाशन कराकर आपत्तियों के निराकरण के बाद मुआवजा राशि का वितरण करें। मुआवजा वितरण के बाद ही भूमि का अर्जन करें। भूअर्जन की कार्यवाही पूरी होने के बाद ही उसमें प्रस्तावित निर्माण कार्य प्रारंभ करें। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्यो के लिए भूमि आवश्यक है। भूअर्जन की निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए पूरी पारदर्शिता से भूअर्जन कराएं। सभी एसडीएम भूअर्जन के प्रकरणों पर तत्परता से कार्यवाही करके मुआवजा का वितरण करें। इसके लिए शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा का कठोरता से पालन करें। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन भूअर्जन के लंबित सभी प्रकरण प्र्रस्तुत करके उनका निराकरण कराएं। इसके लिए सभी एसडीएम के साथ नियमित बैठक आयोजित कर भूअर्जन के प्रकरण में आवश्यक पूर्ति कराएं। बैठक में भूअर्जन के लंबित प्रस्तावों की तहसीलवार समीक्षा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि भूअर्जन के लिए प्रकाशित धारा 6 के सभी प्रकरण 30 दिवस में निराकृत किए जाएं। बैठक में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन एस.सी. तिवारी, आर.के. जैन, सभी एसडीएम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: