कलेक्टर एवं अधिकारी करेंगे ग्रामों का भ्रमण, हितग्राही मूलक योजनाओं की होगी समीक्षा
- टी.एल.की बैठक संपन्न
टीकमगढ़, 12 अगस्त 2013 । कलेक्टर डाॅ.सुदाम खाडे ने कहा कि वे अधिकारियों के साथ ग्रामों का भ्रमण करेंगे तथा वहाँ हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा करेंगे । उन्होंने कहा प्रस्तावित भ्रमण से पूर्व संबंधित विभागों के अधिकारी उन ग्रामों में जाकर हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा करेंगे एवं प्रत्येक पात्र हितग्राही लाभान्वित हो रहा है यह सुनिश्चित करेंगे । डाॅ. सुदाम खाडे ने आज प्रातः टी.एल. की बैठक में ये निर्देश दिये । डाॅ. खाडे ने बताया कि सभी जिला अधिकारी निर्धारित दिन प्रातः 8 बजे सर्किट हाउस में एकत्र होंगे तथा ग्रामों के भ्रमण पर जायेंगे जिससे भ्रमण के दौरान स्कूल, आंगनवाडी एवं अन्य कार्यालयों का भी निरीक्षण किया जा सके । उन्होंने कहा कि इन ग्रामों में हितग्राही ट्रोकिंग रजिस्टर, परख का पत्रक, प्रगति के सौपान सहित हितग्राही मूलक जानकारी की समीक्षा की जायेगी । आपने कहा किसी भी गांव में सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित सभी हितग्राही मूलक योजनाओं में एक भी पात्र हितग्राही लाभान्वित होने से वंचित न रहे यह सुनिश्चित किया जाये । उन्होंने कहा इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी । डाॅ. खाडे ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत विभिन्न योजनाओं में चयनित युवाओं का सम्मेलन 26 अगस्त को भोपाल में आयोजित किया गया है । उन्होंने निर्देशित किया कि इसमें चयनित सभी पात्र युवाओं को सम्मिलित करायें । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, एस.डी.एम. श्री एम.एस. मालवीय, डिप्टी कलेक्टर श्री एफ.डी. जाधव, सी.एम.एच.ओ.डाॅ.ए.के. गुप्ता, ई.ई.डब्लू.आर.डी. श्री पी.के. त्रिपाठी, पी.एच.ई. श्री महेन्द्र सिंह, आर.ई.एस. श्री जे.पी.रोहित, डी.एस.ओ.श्री बी.एल.शर्मा, डी.आर.सी.एस. श्री अखिलेश जैन, जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ.आर.एन.नीखरा, एल.बी.एम. श्री सी.एस. चैहान, डी.एम. लोक सेवा गारंटी श्री के.आर. झा, जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी, उपसंचालक कृषि श्री बी.एन.सिंह, सहायक संचालक ओ.बी.सी. श्री राजकुमार बुंदेला, जिला रोजगार अधिकारी श्री डी.के.सिंह, सहायक संचालक उद्यान श्री एस.एस.कुशवाहा, एस.एल.आर. डाॅ.ए.के. गुप्ता तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक 14 को
टीकमगढ़, 12 अगस्त 2013 । जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्री राजीव सिंह ने बताया है कि जिले की एकीकृत बाल विकास परियोजना में कार्यकर्ता/सहायिका/मिनी कार्यकर्ता पदों हेतु परियोजना अधिकारी निवाड़ी, बल्देवगढ़, टीकमगढ़ ग्रामीण, टीकमगढ़ शहरी एवं पलेरा द्वारा जारी अनन्तिम सूची के विरूद्ध प्राप्त दावे आपत्तियों के निराकरण पश्चात अंतिम सूची जारी करने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 14 अगस्त 2013 को 12 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गयी है।
स्वतंत्रता दिवस पर आदित जाति कल्याण, राज्यमंत्री करेंगे ध्वजारोहण
टीकमगढ़, 12 अगस्त 2013 । जिला मुख्यालय टीकमगढ़ में आगामी स्वतंत्रता दिवस पर आदित जाति कल्याण राज्यमंत्री श्री हरिशंकर खटीक ध्वजारोहण करेंगे । यह कार्यक्रम स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड पर 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा । ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे । इसके पश्चात वे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे । तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे तथा अंत में पुरस्कार वितरण होगा ।
15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित
टीकमगढ़, 12 अगस्त 2013 । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. सुदाम खाडे द्वारा 15 अगस्त 2013 स्वतंत्रता दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया गया है । उपरोक्त दिवस में जिले की समस्त प्रकार की देशी/विदेशी एवं एफ.एल.3 मदिरा दुकानें बंद रहेगी । उन्होंने निर्देशित किया कि शुष्क दिवस में मदिरा का अवैध रूप से निर्माण अधिपत्य एवं विक्रय न होने का समुचित ध्यान रखा जाये । साथ ही संबंधित वृत्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि किसी प्रकार की मदिरा का क्रय विक्रय होने की स्थिति में वह व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे ।
आर्थिक सहायता स्वीकृत
टीकमगढ़, 12 अगस्त 2013 । कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे ने सर्पदंश से मृत व्यक्ति के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम महेन्द्र महेबा तहसील पलेरा निवासी श्री राकेश तनय बाबूलाल चढ़ार की मृत्यू सर्पदंश से हो गई थी । इस संबंध में प्रेषित तहसीलदार पलेरा एवं एस.डी.एम. जतारा के प्रतिवेदन से सहमत होकर कलेक्टर डाॅ. खाडे ने मृतक की पत्नी श्रीमती हीराबाई चढ़ार को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।
ऊषा कार्यकर्ता हेतु आवेदन
टीकमगढ़, 12 अगस्त 2013 । सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, टीकमगढ़ डाॅ. सुनीत जैन ने बताया कि नगर पालिक क्षेत्र टीकमगढ़ में ऊषा चयन प्रक्रिया अंतर्गत 9 मलिन वार्डो हेतु प्रक्रिया जारी है । मलिन वार्ड क्र. 14 से अभी तक कोई भी आवेदन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है । चयन समिति ने वार्ड क्र. 14 से ऊषा कार्यकर्ता हेतु इच्छुक महिलाओं के आवेदन पत्र निर्धारित फार्म में 16 अगस्त 2013 को दोपहर 3 बजे तक पुनः प्राप्त करने का निर्णय लिया है । इस हेतु इच्छुक पात्र महिलाओं से आवेदन निर्धारित तिथि तक आमंत्रित किये गये। विस्तृत जानकारी हेतु जिला अस्पताल में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है ।
मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति आर्थिक विकास योजना के तहत आवेदन आमंत्रित
टीकमगढ़, 12 अगस्त 2013 । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी विभाग ने बताया है कि म0प्र0 शासन अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के युवाओं के आर्थिक विकास एवं उन्हें विभिन्न स्वरोजगार में संलग्न करने हेतु नवीन योजना मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति आर्थिक विकास योजना प्रारंभ की गई है । इसके तहत पात्रताधारी अनुसूचित वर्ग के व्यक्तियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु ऋण अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा । ऋण प्राप्त करने हेतु पात्रताधारी आवेदकों से आवेदन पत्र 22 अगस्त 2013 तक आमंत्रित किये गये है । इसके लिए आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो, म0प्र0 का अनुसूचित जाति वर्ग का सदस्य हो, 8वीं कक्षा उत्तीर्ण हो, किंतु पारम्परिक व्यवसायिक कौशल उन्नयन के प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार हेतु शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता का बंधन नहीं होगा, आवेदक की आयु आवेदन दिनांक को 18 से 40 वर्ष के मध्य हो, ऋण गांरटी निधि योजना (सी.जी.टी., एम.एस.ई.) अंतर्गत गारंटी शुल्क प्रतिपूर्ति की सुविधा केवल उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के लिए देय होगी, व्यवसाय क्षेत्र के लिए नहीं, आवेदक किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक/वित्तीय संस्था/सहकारी बैंक का चूककर्ता, अशोधी (डिफाल्टर) नहीं होना चाहिए, यदि कोई व्यक्ति ऐसी किसी शासकीय योजना के अंतर्गत पूर्व से सहायता प्राप्त कर रहा है तो इस योजना के अंतर्गत पात्र नहीं होगा तथा योजनान्र्तगत सहायता के लिए हितग्राही सिर्फ एक उद्योग, सेवा/व्यवसाय हेतु ही पात्र होगा । योजना के तहत बैंको के माध्यम से ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत कराये जायेगें जिसमें स्वीकृत ऋण का 30 प्रतिशत अनुदान अधिकतम रूपये 3 लाख देय है । हितग्राही को स्वीकृत ऋण पर आंशिक ब्याज अनुदान तथा शासन स्तर से बैंको को गारंटी सेवा शुल्क स्वीकृत ऋण पर नियमानुसार ब्याज अनुदान देय होगा । छोटी परियोजनाओं के लिए 50 हजार रूपये माध्यम परियोजना के लिये 50 हजार रूपये से 25 लाख रूपये तक के ऋण बैकों द्वारा स्वीकृत किये जाना प्रावधानित है । आवेदक अपने वंछित प्रमाणपत्र दिखाकर कार्यालय से 10 रूपये जमा करके आवेदन पत्र प्राप्त कर सकता है । आवेदन पत्रों की परीक्षण टी.एफ.सी. की अनुश्ंासा उपरांत बैंक प्रेषित किये जायेगें । बैंको की ऋण स्वीकृति उपरांत अनुदान देय होगा। स्वीकृत हितग्राही को 15 दिवस का उद्यमिता प्रशिक्षण लेना आवश्यक होगा । इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला अंत्यावसीय सहकारी विकास समिति मर्या.टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट कक्ष क्रमांक 59 ए से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है ।
आज की औसत वर्षा
टीकमगढ़, 12 अगस्त 2013 । अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 0 मि.मी. दर्ज की गयी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 0 मि.मी., बल्देवगढ़ में 0 मि.मी., जतारा में 0 मि.मी., पलेरा में 0 मि.मी, निवाड़ी में 0 मि.मी., पृथ्वीपुर में 0 तथा ओरछा में 0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार एक जून 13 से आज तक जिले में 808.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 925 मि.मी., बल्देवगढ़ में 569 मि.मी., जतारा में 707 मि.मी., पलेरा में 999 मि.मी., निवाड़ी में 914 मि.मी., पृथ्वीपुर में 858 मि.मी. तथा ओरछा में 690 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें