लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने मंगलवार को कहा कि लंबित विधेयकों की लंबी सूची को देखते हुए मानसून सत्र का विस्तार छह सितंबर तक के लिए कर दिया गया है। मानसून सत्र पांच अगस्त को शुरू हुआ था और 30 अगस्त को खत्म होने वाला था।
लंबित विधेयकों की लंबी सूची को देखते हुए सत्र के विस्तार का फैसला किया गया। सरकार को उम्मीद है कि विस्तारित सत्र में ये विधेयक पारित हो जाएंगे। 28 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी के कारण संसद में कामकाज नहीं होगा।
खाद्य सुरक्षा विधेयक को सोमवार को लोकसभा ने पारित कर दिया। इसे अब राज्यसभा में पारित होना है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें