राजद नेता नवल किशोर यादव ने की मोदी की प्रशंसा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 14 अगस्त 2013

राजद नेता नवल किशोर यादव ने की मोदी की प्रशंसा

lalu yadav RJD
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनाव समिति के अध्यक्ष और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसकों में अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के भी नेता जुड़ने लगे हैं। राजद के एक विधान पार्षद और वरिष्ठ नेता ने न केवल मोदी की प्रशंसा की बल्कि उन्हें प्रधानमंत्री पद का सबसे काबिल उम्मीदवार तक बता दिया। राजद के एमएलसी नवल किशोर यादव ने बिहारशरीफ में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मोदी के पास भाषण देने की जो कला और आवाज है, उसके चलते लोग उनसे जुड़ते चले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह आम लोगों से जुड़े मुद्दे उठाते हैं, जिन्हें लोग पसंद करते हैं। यही कारण है कि आज वह देश के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र भाषणों से चलता है बुलेट से नहीं चलता है। 


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के मुख्यालय बिहारशरीफ में यादव ने मोदी के प्रधानमंत्री बनने के प्रश्न पर कहा कि जब कोई व्यक्ति लोकप्रिय बन जाता है तो वह प्रधानमंत्री क्या कुछ भी बन सकता है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि वह देश के नेता नहीं है। जब वह नेता नहीं हैं तो कैसे सवा करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। 



उन्होंने राजद और भाजपा के किसी भी प्रकार के गठबंधन को नकारते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों में कभी गठबंधन नहीं हो सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री और मोदी की तुलना करते हुए कहा कि मनमोहन सिंह से किसी हाल में मोदी अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे। यादव ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि वह न सर उठाते हैं, और न ही हाथ उठाते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: