पाकिस्तान के खिलाफ आज संसद में निंदा प्रस्ताव पास होगा . - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 14 अगस्त 2013

पाकिस्तान के खिलाफ आज संसद में निंदा प्रस्ताव पास होगा .

संसद में पाकिस्तान के खिलाफ प्रस्ताव लाकर उसकी सीनाजोरी की निंदा की जाएगी। यह प्रस्ताव पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली में भारत के खिलाफ प्रस्ताव पास किए जाने के विरोध में लाया जा रहा है। इस प्रस्ताव को संसद में सर्वसम्मति से पारित किया जाएगा।

बीजेपी के नेता वेंकैया नायडू ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ सभी तरह की बातचीत बंद हो।दरअसल, लगातार युद्धविराम का उल्लंघन कर रहे पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली ने मंगलवार को भारत के खिलाफ प्रस्ताव पास किया और सीजफायर के मुद्दे पर भारत की निंदा की।

एक दिन पहले पंजाब प्रांत की असेम्बली ने भी ऐसा ही प्रस्ताव पास किया था। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि भारत ने नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ हैं, जो प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं।गौरतलब है कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली द्वारा पारित किए गए प्रस्ताव को भाजपा ने भारत विरोधी करार दिया और केंद्र से तत्काल इसकी निन्दा करने को कहा।

पाकिस्तान के इस प्रस्ताव में भारतीय सैनिकों पर नियंत्रण रेखा पर ‘‘बिना उकसावे के आक्रामक’’ रुख अपनाने का आरोप लगाया गया है और कश्मीरी लोगों के ‘‘संघर्ष’’ के प्रति समर्थन व्यक्त किया गया है । भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, नेशनल असेंबली में पाकिस्तान का प्रस्ताव भारत विरोधी है..भारत सरकार को तत्काल इसकी निन्दा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव से पता चलता है कि पाकिस्तान की समूची राजनीति भारत विरोध पर निर्भर करती है।

कोई टिप्पणी नहीं: