सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 29 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 29 अगस्त 2013

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 29 अगस्त)

आपदा की  इस घडी में प्रदेश सरकार आपके साथ है - मुख्यमंत्री

shivraj chauhan flood tour
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्रीशिवराज सिंह चैहान ने गुरुवार को सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील के बाढ़ प्रभावित गांवों अतरालिया, मंडी, सातदेव, चैरसाखेड़ी तथा छिपानेर में बाढ़ से हुई बर्बादी का जायजा नाव में सवार होकर लिया। श्री चैहान ने समय आभाव के चलतें दोपहर का भोजन भी नौका में ही किया। इन सभी गांवो में मुख्यमंत्री बाढ़ प्रभावितों से मिले और उन्हें आश्वसत किया कि आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार और मैं आपके साथ हूं। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरे रहते प्रदेश में किसी भी बाढ़ प्रभावित को चिंता करने की कोई आवश्यकता नही हैं। उन्होंने कहा कि पूर्णतः नष्ट हुए मकानों के लिए ७० हजार रुपए, क्षतिग्रस्त मकानों के लिए ५० हजार रुपए, तात्कालिक सहायता राशि ५ हजार रुपए, ५० किलो गेहूं तथा ५ लीटर केरोसीन सभी प्रभावितों को उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नष्ट हुई फसल के सर्वे के निर्देश भी प्रशासन को दे दिए गए है तथा हमारा प्रयास होगा कि फसल बीमा की राशि यथाशीघ्र उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पालतू पशुओं/पक्षियों की बाढ़ से मृत्यु पर भी आरबीसी के प्रावधानों के तहत राहत राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता लोगों की प्राण रक्षा तथा दूसरी प्राथमिकता बाढ़ के पश्चात् किसी भी तरह की बीमारी या महामारी ना फैले इसके लिए उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि वे स्वास्थ्य विभाग की सलाह को पूर्णतरू अपनाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में केन्द्र सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की सहायता उपलध नही कराई गई है लेकिन चिंता करने की जरुरत नही प्रदेश सरकार हर सुख दुःख में आपके साथ हैं।  मुख्यमंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदना - मुख्यमंत्री श्री चैहान गांव मंडी में संजय यादव, मुकेश यादव के निवास पर पहुंचे और उनके पिता स्व. हरिप्रसाद यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। इसी तरह सीगांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री बिरदे सिंह के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना प्रदान की। मुख्यमंत्री श्री चैहान गांव गोपालपुर में श्री गणेशराम मालवीय के निवास पर भी पहुंचे जहां उन्होंने उनकी माताजी श्रीमति संपत बाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री श्री चैहान क्षेत्र के सीगांव, कुमनताल, बाईंबोड़ी, बोरखेड़ा खुर्द, बोरखेड़ी पहुंचे जहां उत्तराखंड में हुई दुर्घटना में मृत/लापता हुए व्यक्तियों के परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया। उन्होंने कहा कि मैं आपके साथ हूं चिंता करने की आवश्यकता नही है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने क्षेत्र के गांव अतरालिया में मिडिल स्कूल प्रारंभ करने तथा गोपालपुर उ.मा.वि. में पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था हेतु आश्वस्त किया। उन्होंने गांव गोपालपुर में भांजियों केसाथ मध्यान्ह भोजन भी किया। उन्होंने गोपालपुर में खो-खो, कबड्डी स्र्पधा में राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी करने वाले छात्रों विक्रांत सेंगर, स्वप्रिल त्रिवेदी, स्वतंत्र विश्वकर्मा तथा पवन मालवीय को चैक प्रदान कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर वन विकास निगम के अध्यक्ष गुरुप्रसाद शर्मा, मप्र वेयर हाऊसिंग कार्पाेरेशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, मार्कफेड के अध्यक्ष श्री रमाकांत भार्गव, भाजयुमो. के प्रदेश मंत्री श्री मारुति शिशिर, जिला भाजपा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह भाटी, उपाध्यक्ष श्री रवि मालवीय, मंडल अध्यक्ष लखन यादव, महामंत्री चन्द्रकांत खण्डेलवाल, राजेश लखेरा, खनिज निगम के संचालक लच्छीराम यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारका प्रसाद अग्रवाल, कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत, एसपी डा. रमन सिंह सिकरवार के अतिरिक्त अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

प्रायोगिक परीक्षा एक सितम्बर को

जिला पंचायत, सीहोर में संचालित योजनाओं में डाटा एन्ट्री आॅपरेटर (संविदा) पद हेतु गत दिवस विज्ञप्ति जारी की गई थी। शासन निर्देशों के परिपेक्ष्य में उक्त विज्ञप्ति अनुसार पात्र पाये गये कुल 47 अभ्यार्थी (ग्रामीण आवास मिशन-44 एवं आईडब्ल्यूएमपी-03) की प्रायोगिक परीक्षा 01 सितम्बर,13 रविवार को चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रातः 11.00 बजे आयोजित की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर ने बताया कि पात्र पाये गये कुल 47 अभ्यार्थियों की सूची जिले की वेबसाईड www.sehore.nic.in पर देखी जा सकती है। 

कोई टिप्पणी नहीं: