बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर ( 29 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 29 अगस्त 2013

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर ( 29 अगस्त)

29 पंचायतों  के ग्राम रोजगार सहायकों  को कारण बताओ नोटिस

समग्र सामाजिक  सुरक्षा कार्यक्रम के आनलाईन अपडेशन कार्य के लिए संलग्न किये गये ग्राम रोजगार सहायकों मे से 29 ग्राम पंचायतों के ग्राम रोजगार सहायकों के 23 से 26 अगस्त 2013 तक अनुपस्थित रहने पर जनपद पंचायत कटंगी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री व्ही.एस. ठकराव ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न उनके विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। ग्राम रोजगार सहायकों को तीन दिनों के भीतर अपना जवाब पेश करने कहा गया है। जनपद पंचायत कटंगी  द्वारा खाद्य सुरक्षा अध्यादेश 2013 के क्रियान्वयन के लिए  बी.पी.एल. एवं ए.पी.एल. परिवार की सूची का मिलान करने के उपरांत समग्र सामाजिक सुरक्षा  कार्यक्रम एस.एस.एस.एम. में  आनलाईन अपडेशन का कार्य कराया  जा रहा है। इस कार्य के लिए ग्राम रोजगार सहायकों को जनपद पंचायत कटंगी में संलग्न किया गया है। अपडेशन कार्य के लिए 23 से 26 अगस्त की अवधि में ग्राम पंचायत देवठाना, महदुली, खैरलांजी, सिरपुर, लखनवाड़ा, जराहमोहगांव, पौनिया, हथोड़ा, सादाबोड़ी, बाहकल, लोहमारा, कलगांव, परसवाड़ाघाट, चौखंडी, चाकाहेटी, कोसुम्बा, कुडवा, सेलवा, आगरवाड़ा, कटेरा, कोडमी, पाथरवाड़ा, मानेगांव, अंबेझरी, कन्हड़गांव, दिग्धा, बड़पानी, सुकली एवं उमरी के ग्राम रोजगार सहायक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे है। ग्राम रोजगार सहायकों  के अनुपस्थित रहने के कारण इन ग्राम पंचायतों के अपडेशन कार्य की प्रगति प्रभावित हुई है। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ठकराव ने ग्राम रोजगार सहायकों की इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर स्वयं उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करने कहा है। समाधान कारक जवाब नहीं मिलने पर एकपक्षीय कार्यवाही कर ग्राम रोजगार सहायकों की सेवायें समाप्त कर दी जायेगी।

सितम्बर माह में 84 नसबंदी शिविरों का आयोजन

राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम  के अंतर्गत जनसंख्या नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी सितम्बर माह में जिले के विभिन्न स्थानों पर 84 नसबंदी शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम बनाया गया है। इनमें से 55 शिविर महिलाओं के नसबंदी आपरेशन के लिए तथा 29 शिविर पुरूषों के नसबंदी आपरेशन के लिए लगाये जायेंगें। इन शिविरों में विशेषज्ञ सर्जन द्वारा दूरबीन पध्दति से महिलाओं के तथा बिना चीरा एवं टांका वाली पध्दति से पुरूषों के नसबंदी आपरेशन किये जायेंगें। मुख्य चिकित्सा एवं  स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने इस संबंध  में बताया कि महिलाओं  के नसबंदी आपरेशन के लिए आगामी 02 सितम्बर को बैहर व तिरोड़ी, 04 सितम्बर को किरनापुर व कटंगी, 05 सितम्बर को खैरलांजी व बिरसा, 06 सितम्बर को लालबर्रा, 07 सितम्बर को गढ़ी व डोंगरमाली, 08 सितम्बर को रामपायली, 09 सितम्बर को परसवाड़ा व लामता, 10 सितम्बर को उकवा, 11 सितम्बर को लांजी व वारासिवनी, 12 सितम्बर को दमोह व कटंगी, 13 सितम्बर को किरनापुर, परसवाड़ा व लामता, 14 सितम्बर को लांजी तथा 15 सितम्बर को  वारासिवनी व तिरोड़ी में शिविर लगाया जायेगा। महिलाओं के नसबंदी आपरेशन के लिए 16 सितम्बर को बैहर व  कचनारी, 17 सितम्बर को उकवा, 18 सितम्बर को खैरलांजी व लालबर्रा, 19 सितम्बर को हट्टा व भानेगांव, 20 सितम्बर को डोंगरमाली व कटंगी, 21 सितम्बर को लांजी, गढ़ी व मोहगांव, 22 सितम्बर को किरनापुर, 23 सितम्बर को बिरसा व बैहर, 24 सितम्बर को वारासिवनी, 25 सितम्बर को लामता व परसवाड़ा, 26 सितम्बर को मंडई व लालबर्रा, 27 सितम्बर को कटंगी व उकवा, 28 सितम्बर को लांजी व खैरलांजी, 29 सितम्बर को बिरसा व भंडेरी तथा 30 सितम्बर को किरनापुर व वारासिवनी में शिविर लगाया जायेगा।  इसके अलावा जिला चिकित्सालय बालाघाट में 07, 14, 21 व 28 सितम्बर को महिलाओं के नसबंदी आपरेशन के लिए शिविर लगाया जायेगा। पुरूषों के नसबंदी आपरेशन के लिए 02 सितम्बर को बैहर, 05 को बिरसा, 06 को लालबर्रा, 09 को परसवाड़ा, 11 को लांजी व वारासिवनी, 13 को परसवाड़ा व लामता, 14 को लांजी, 15 को वारासिवनी, 18 को लालबर्रा, 21 को लांजी, 23 को बिरसा व बैहर, 24 को वारासिवनी, 25 को लामता व परसवाड़ा, 26 को लालबर्रा, 28 को लांजी, 29 को बिरसा तथा 30 सितम्बर को वारासिवनी में शिविर लगाया जायेगा। इसके अलावा जिला चिकित्सालय बालाघाट में 07, 14, 21 व 28 सितम्बर को पुरूषों के नसबंदी आपरेशन के लिए शिविर लगाया जायेगा।

विधानसभा अध्यक्ष  श्री रोहाणी का 30 अगस्त को बालाघाट आगमन

म.प्र. विधानसभा के अध्यक्ष श्री ईश्वर  दास रोहाणी का 30 अगस्त को बालाघाट आगमन हो रहा है।  श्री रोहाणी दोपहर 12 बजे जबलपुर से बालाघाट पहुंचेंगें तथा  स्थानीय कार्यक्रम में  शामिल होने के बाद दोपहर 2.30 बजे बालाघाट से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगें।

स्टाफ नर्स, सुपरवाईजर एवं परामर्शदाता  के लिए 31 अगस्त को साक्षात्कार

स्वास्थ्य विभाग द्वारा एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला आई.सी.टी.सी. सुपरवाईजर, परामर्शदाता, लैब टेक्निशियन, ब्लड बैंक परामर्शदाता एवं लिंक ए.आर.टी. प्लस केन्द्र के लिए स्टाफ नर्स के पद पर संविदा नियुक्ति की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने बताया कि इसके लिए 31 अगस्त 2013 को प्रात: 10 बजे से आवेदकों का साक्षात्कार होगा। साक्षात्कार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभागृह में होगा। जिन आवेदकों का नाम मेरिट सूची में कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा है उन्हें साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने कहा गया है।

खेल विभाग द्वारा मनाया गया खेल दिवस

balaghat
खेल एवं युवा कल्याण विभाग म.प्र. शासन द्वारा संचालित जिला कराते  प्रशिक्षण केन्द्र मूलना  स्टेडियम एवं जिला हाकी फीडर सेंटर बालाघाट के संयुक्त  तत्वावधान में आज 29 अगस्त  को हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिन के उपलक्ष्य में  खेल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कराते एवं हाकी के खिलाड़ियों ने जिला प्रशिक्षक श्रीमती सुनीता सिध्दिकी एवं श्री सजिन्द्र कृष्णन की मौजदूगी में ध्यानचंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। इस कायर्क्रम में खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद के हाकी में योगदान की जानकारी दी गई एवं उनके व्यक्तित्व खेल पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर कराते प्रशिक्षण केन्द्र मुलना स्टेडियम में कराते का प्रदर्शन कर उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में हाकी के शो मैच का आयोजन किया गया।

बेरोजगार  युवाओं के लिए 30 दिवसीय प्रशिक्षण, 01 से 08 सितम्बर  तक होगा पंजीयन

जिले के ऐसे  शिक्षित बेरोजगार युवा जो कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण है और स्वयं का व्यवसाय करना चाहते है उन्हें मदद करने के लिए जिला व्यापार एवं  उद्योग केन्द्र द्वारा 30 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण  प्रारंभ किया जा रहा है।  महाप्रबंधक श्री शिवदास बैन ने बताया कि प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए। आवेदक को 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। प्रशिक्षण में शामिल होने के इच्छुक युवा आगामी 01 से 08 सितम्बर 2013 तक अपनी अंकसूची एवं दो फोटो प्रतियों के साथ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बालाघाट में अपना पंजीयन करा सकते है। आवेदकों को साक्षात्कार के उपरांत ही प्रशिक्षण दिया जायेगा।

सद्भावना  पखवाडे के अंतर्गत ली गई शपथ, क्षेत्रीय प्रचार ईकाई ने भांडी में  किया कार्यक्रम का आयोजन

balaghat
भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय, बालाघाट इकाई द्वारा दिनॉक 29 अगस्त को ग्राम भाण्डी पिपरिया के शासकीय हाई स्कूल प्रांगण में सम्प्रादायिक सद्भावना पखवाडे के तहत स्कूली विद्यार्थियों को लेकर सद्भावना शपथ का आयोजन किया गया । पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में प्रतिवर्ष  मनाया जाता है । इसी कडी  में 20 अगस्त से 03 सितम्बर  तक सद्भावना पखवाडा का आयोजन  किया जा रहा है । शासकीय हाई स्कूल, भाण्डी पिपरिया  के प्रांगण में वरिष्ठ अध्यापक श्री रविन्द्र उके की अध्यक्षता में सम्प्रादायिक सद्भाव आवश्यक क्यों ? विषय पर इकाई द्वारा परिचर्चा एवं शपथ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान इकाई प्रभारी  श्री बी.एस. ध्रुव ने सद्भावना पखवाडा मनाये जाने के उद्देश्यों को बताकर विद्यार्थियों से अपील की कि वे देश के सम्प्रदाय सद्भाव को हमेशा कायम रखे । श्रीमती मनीषा, प्रभारी मीडिल स्कूल, भाण्डी पिपरिया ने भी सम्बोधित कर आपस में भाईचारा बनाये रखने की बात कही । वरिष्ठ अध्यापक श्री रविन्द्र उके ने इस दौरान सद्भावना शपथ दिलाकर अपने उद्बोधन में कहा कि हमे देश की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिये कार्य करना चाहिये । कार्यक्रम में  हाई स्कूल के शिक्षक श्री राजेन्द्र भरने, ए.डी. बसने, मीडिल स्कूल के श्री प्रकाश पारधी, आर.एल. त्रिपाठी, श्रीमती ममता बिसेन के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं स्कूली विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

जिले में 1298 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बैहर तहसील  में सबसे अधिक 1677 मि.मी. वर्षा 

जिले में  चालू वर्षा सत्र के दौरान  एक जून से 29 अगस्त 2013 तक 1298 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 887 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में सबसे अधिक 1677 मि.मी. वर्षा बैहर तहसील में तथा सबसे कम 852 मि.मी. वर्षा लांजी तहसील में रिकार्ड की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: