केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को यहां बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अब स्वस्थ हैं और आराम कर रही हैं। सोनिया को तबीयत बिगड़ने पर सोमवार रात अस्पताल में दाखिल कराया गया था। आजाद ने आईएएनएस से कहा, "वह स्वस्थ हैं और आराम कर रही हैं।"
66 वर्षीया सोनिया को सोमवार रात लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सीने में दर्द की शिकायत के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में दाखिल कराया गया था। उस वक्त लोकसभा में खाद्य सुरक्षा विधेयक पर चर्चा चल रही थी। आजाद ने बाद में संसद के बाहर संवाददाताओं को बताया था कि सोनिया सर्दी व सिरदर्द से परेशान हैं और उन्होंने कुछ दवाएं ली थीं जो उन्हें सूट नहीं कीं।
उन्होंने कहा कि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने शुरुआती जांच के बाद बताया कि वह पूरी तरह से ठीक हैं। आजाद ने बताया कि चिकित्सकों ने फिर भी उन्हें निगरानी में रखने का फैसला किया और देर रात करीब 1.30 बजे उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें