विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक अशोक सिंघल ने सोमवार को कहा कि अगर मंदिर निर्माण को लेकर संसद में विधेयक नहीं लाया जाता है तो 18 अक्टूबर को मंदिर निर्माण का संकल्प लिया जाएगा और इस आंदोलन को आगे भी जारी रखा जाएगा। दिल्ली रवाना होने से पहले राजधानी में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान सिंघल ने कहा कि अक्टूबर में मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
सिंघल ने कहा कि संतों ने यह तय किया है कि वर्तमान मानसून सत्र के दौरान मंदिर निर्माण को लेकर विधेयक नहीं लाया गया तो 18 अक्टूर को सरयू तट पर यह संकल्प लिया जाएगा कि इस आंदोलन को आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि 84 कोसी परिक्रमा शुरू हो चुकी है और वह हर हाल में पूरी होगी। सिंघल ने आगे कहा कि संतों पर आज जिस तरह से प्रहार हो रहा है वैसा रावण के समय में होता था।
कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह के मैच फिक्सिंग वाले बयान को सिंघल ने 'बेहूदा' करार देते हुए कहा, "बेहूदा लोग ऐसा ही कहते हैं। ये लोग संस्कृति के हत्यारे हैं और यह आंदोलन संस्कृति के हत्यारों के खिलाफ है और यह आगे भी चलता रहेगा।" उन्होंने कहा कि यह आंदोलन राजनीतिक नहीं है, बल्कि स्वाधीनता की लड़ाई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें