यूक्रेन के महान पोल वॉल्ट खिलाड़ी सर्जेई बूबका ने प्रतिबंधित पदार्थो का सेवन कर धोखाधड़ी करने वाले खिलाड़ियों को लंबे समय के लिए प्रतिबंधित किए जाने का समर्थन किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बूबका के हवाले से बुधवार को कहा, "हम डोपिंग के दोषी खिलाड़ियों को माफ नहीं करेंगे। उन पर लगाए जाने वाले प्रतिबंध को दो वर्ष से बढ़ाकर चार वर्ष कर दिया जाना चाहिए।"
बूबका ने हाल ही में मशहूर धावकों असाफा पावेल और टायसन गे के डोपिंग का दोषी पाए जाने को देखते हुए खेल प्राधिकरणों से डोपिंग के दोषियों के खिलाफ सजा को सख्त किए जाने का अनुरोध किया, ताकि खेलों की विश्वसनीयता को बचाया जा सके।बूबका ने कहा, "हमें ऐसा ही करना चाहिए, तथा ईमानदार खिलाड़ियों का बचाव करना चाहिए। हमें धोखाधड़ी करने वाले खिलाड़ियों को निकाल बाहर करना चाहिए और यह खेल के लिए बहुत आवश्यक है। हमें डोपिंग के खिलाफ बेहद सख्त होने की जरूरत है।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें