बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में कथित रूप से एक हैंडपंप में जहरीला पदार्थ मिलाए जाने के आरोप में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने एक व्यक्ति पर आरोप लगाया कि उसने बुधवार की शाम रामदेव मोड़ के समीप अमरीक राजवंशी के घर के समीप लगे हैंडपंप में जहर मिला दिया। जब राजवंशी की पुत्री संगीता ने हैंडपंप का पानी पीया तो वह बेहोश हो गई। संगीता को तत्काल स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र ले जाया गया, अब वह खतरे से बाहर है।
पूरे घटनाक्रम के बीच ग्रामीणों ने उक्त युवक को पकड़ लिया और उसकी लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। रजौली के पुलिस उपाधीक्षक सैफुर्रहमान ने गुरुवार को बताया कि ग्रामीणांे द्वारा अत्यधिक पिटाई किए जाने के कारण युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान मुंगेर जिले के रिंकु कुमार के रूप में की गई है। इस मामले की एक प्राथमिकी संबंधित थाने में दर्ज करा दी गई है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों बिहार के कई इलाकों में हैंडपंप में जहरीला पदार्थ मिलाए जाने की घटना सामने आ रही है। पुलिस इन सभी मामलों की जांच कर रही है। इस मामले में 50 से ज्यादा हैंडपंपो को अब तक सील कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें