कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को पार्टी के मुख्यालय पर राष्ट्र ध्वज फहराया। इस दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित पार्टी के अन्य शीर्ष नेता मौजूद थे। सोनिया ने इस दौरान खाद्य सुरक्षा विधेयक या 2014 लोकसभा चुनाव जैसे मुद्दे पर पूछे गए सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया।
सोनिया ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, "आज मैं आप सभी को सिर्फ स्वतंत्रता दिवस की बधाई दूंगी।" रायबरेली से सांसद सोनिया ने बच्चों को मिठाइयां बांटी।
केंद्रीय मंत्री ए.के. एंटनी, पी. चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद एवं सलमान खुर्शीद और वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, अंबिका सोनी और जनार्दन द्विवेदी सहित अन्य नेता इस मौके पर उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें