जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को सेना ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया। श्रीनगर स्थित सेना की 15वीं टुकड़ी के कर्नल बृजेश पांडे ने आईएएनएस को बताया, "सर्तक सेना के जवानों ने देखा कि छह हथियारबंद आतंकवादी तंगधार सेक्सर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हमारे क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "जवानों ने घुसपैठियों को ललकारा तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी गोलीबारी की।"
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया, "हमने पांच घुसपैठियों को मार गिराया, लेकिन उस जगह छह हथियार बरामद किए गए। इससे लगता है कि मुठभेड़ में छठा आतंकवादी भी मारा गया है।" सेना ने इलाके की तलाशी शुरू कर दी है, जबकि मारे गए आतंकवादियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। राज्य के आतंकवाद निरोधी राष्ट्रीय राइफल्स और विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवानों ने शुक्रवार को गांदरबल जिले में हिजबुल मुजाहिदीन के पांच विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें