फिल्म स्टार अजय देवगन का कहना है कि वह नहीं चाहते है कि दो बड़ी फिल्में एक ही दिन रिलीज की जाए। अजय देवगन की ‘फिल्म सन ऑफ सरदार’ और शाहरुख खान की फिल्म ‘जब तक है जान’ पिछले साल 13 नवंबर को एक ही साथ रिलीज हुई थी और दोनों के बीच स्क्रीन के बंटवारे को लेकर काफी विवाद हुआ था। अब चर्चा है अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम-2’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘गब्बर’ अगले साल 15 अगस्त को रिलीज हो सकती है।
अजय देवगन ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि दो बड़ी फिल्में एक ही दिन रिलीज की जाए, जिससे किसी फिल्म को नुकसान हो क्योंकि यह हम सबकी इंडस्ट्री है। हमलोग इस बारे में अभी विचार कर रहे हैं। देखे आगे क्या होता है। हमलोगों ने अभी अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की है। अजय देवगन की आने वाली फिल्मों में सत्याग्रह प्रमुख है। प्रकाश झा के निर्देशन में बनी फिल्म सत्याग्रह में अजय देवगन के अलावा अमिताभ बच्चन, करीना कपूर, अर्जुन रामपाल और मनोज वाजपेयी की भी मुख्य भूमिकाए हैं। यह फिल्म 30 अगस्त को रिलीज हो रही है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें