जम्मू हवाई अड्डे पर रोककर हिंसाग्रस्त किश्तवाड़ के दौरे की इजाजत नहीं देने से नाराज भारतीय जतना पार्टी (भाजपा) के नेता अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर सरकार का यह कदम असंवैधानिक है। दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने के तुरंत बाद जेटली ने संवाददाताओं से कहा, "मैं नहीं जानता कि किस कानून के तहत उन्हें (जम्मू एवं कश्मीर सरकार को) किसी को राज्य के दौरे से रोकने का अधिकार है। यह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है। वे सच्चाई को छिपाए रखना चाहते हैं।"
भाजपा नेता ने कहा कि जम्मू के पर्वतीय क्षेत्रों में एक खास समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। जेटली ने कहा, "यह देश में धर्मनिरपेक्षता की विफलता का सबसे बड़ा उदाहरण है। इससे पहले कश्मीर घाटी से एक खास समुदाय के लोगों को पूरी तरह से भगा दिया गया।" जेटली को जम्मू हवाई अड्डे से किश्तवाड़ के दौरे पर नहीं जाने दिया गया और उनसे लौटने का आग्रह किया गया।
शुक्रवार को किश्तवाड़ में आजादी समर्थक नारेबाजी के बाद भड़की हिंसा तीसरे दिन भी जारी रही। अधिकारियों ने जम्मू शहर एवं राजौरी शहर में शनिवार को कर्फ्यू लगा दिया, जबकि हिंसा राज्य के अन्य हिस्सों में भी फैल गई।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें