शिवराज के काल में सत्ता का माफियाकरण : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 11 अगस्त 2013

शिवराज के काल में सत्ता का माफियाकरण : कांग्रेस


kamalnath
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने एकता दिखाते हुए एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस ने सरकार पर सत्ता का माफियाकरण करने का आरोप लगाया है। राज्य में कांग्रेस ने आठ स्थानों पर महासम्मेलन करने की योजना बनाई है, उसी के तहत रविवार को बुंदेलखंड के सागर में पहला सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा कि भाजपा का एक राष्ट्रीय अध्यक्ष कैमरे पर नोट लेते हुए नजर आता है तो दूसरा कंपनी बनाकर गड़बड़ियां करता है। इतना ही नहीं इस पार्टी के नेता सीडी के मामले में भी बड़े तेज हैं, राज्य का एक मंत्री तो जेल में है। वे जो करते हैं वह हम कह तक नहीं सकते। 

केंद्रीय मंत्री कमल नाथ ने राज्य में किसानों की आत्महत्या व बिजली बिल के नाम पर जेल भेजने को किसानों का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि इससे राज्य की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने कहा कि वे एक अंतर्राज्यीय बैठक में गए तो वहां चर्चा में कहा गया कि आप उस प्रदेश से आते हैं जहां 1350 किसानों ने आत्महत्या की है और 77 हजार किसान जेल गए हैं। 

राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खुली बहस की चुनौती तक दे डाली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो किसानों का 51 हजार का कर्ज माफ किया जाएगा। भाजपा ने किसानों का 50 हजार तक का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी मगर अमल नहीं हुआ। 

राज्य में पीएमटी में हुए घोटाले को गरीबों के बच्चों के हक पर डाका डालने वाला बताते हुए दिग्विजय िंसंह ने कहा कि राज्य में एक नहीं हजार मुन्ना भाई है, यह उन परिवारों के हैं, जिनके बेटे नालायक थे और बाप पैसे वाले। यह काम भाजपा के दलालों के संरक्षण में हुआ है। 

केंद्रीय राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि राज्य में बंदरबाट चल रहा है। हाल यह है कि दिखा दो सपना, सबका माल आपना। माफिया सक्रिय हैं। कोई तेदूपत्ता का काम देख रहा है तो कोई रेत माफिया और कोई खदान माफिया हो गया है। राज्य में सत्ता का विकेंद्रीकरण के साथ माफियाकरण भी हो गया है। 

इस सम्मेलन में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने भी राज्य सरकार की कार्यप्रणाली और राज्य में बढती माफिया गतिविधियों के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया।

कोई टिप्पणी नहीं: