विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 15 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 15 अगस्त 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 15 अगस्त)

राज्यमंत्री श्री रामदयाल अहिरवार ने ध्वजा रोहण कर परेड की सलामी ली 
  • जिले में हर्षाेल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस  

जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण गरिमा व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। राज्यमंत्री श्री रामदयाल अहिरवार ने जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर मार्च पास्ट के अलावा छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।  समारोह मेें मुख्य अतिथि श्री रामदयाल अहिरवार ने कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी के साथ सफेद रंग की जिप्सी वाहन पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया तत्पश्चात् उन्होंने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। संदेश वाचन उपरांत मध्य प्रदेश गान का गायन किया गया। समारोह में हर्ष फायर कर तथा प्रगति के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारों को मुक्त आकाश में छोड़कर स्वतंत्रता का संदेश दिया गया। राज्यमंत्री श्री अहिरवार ने परेड कमाण्डर एवं प्लाटून कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रघुवीर चरण शर्मा का राज्यमंत्री ने शाल व श्रीफल से सम्मान किया। स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा मनोहारी व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाॅ दी गई जिन्हें उपस्थित जनसमूह द्वारा करतल ध्वनि से सराहा गया। मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई जिसमें ट्रिनीटी कान्वेंट स्कूल के बच्चों द्वारा ‘‘ख्वाबों को मनाना आता है........., शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय की छात्राओं द्वारा ‘‘कोटि-कोटि वन्दना भारत माता तेरी जय हो...., केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा ‘‘लहराया गगन में प्यारा तिरंगा..... और वात्सल्य स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा ‘‘हम होंगे कामयाब एक दिन......, एवं बैण्ड धुन पर मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई।

उत्कृष्ट कार्याे के लिए अधिकारी/कर्मचारी पुरस्कृत:-
स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर मुख्य समारोह में राज्यमंत्री श्री रामदयाल अहिरवार ने जिले में उत्कृष्ट कार्यो को सम्पादित करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सुनीता सोनकर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति ज्योति शाह, अध्यक्ष जिला केेन्द्रीय सहकारी बैंक श्री बाबूलाल ताम्रकार, अध्यक्ष जिला भाजपा श्री तोरण सिंह दांगी, पूर्व विधायक द्वय श्री मोहर सिंह ठाकुर और श्री गुरूचरण सिंह व अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी गण, गणमान्य नागरिक, पत्रकारो के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे। समारोह में कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्रीमति शोभा जैन एवं वरिष्ठ अध्यापक डाॅ. दीप्ति शुक्ला ने किया। 

अनेक जगह हुआ ध्वजारोहण 

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने कलेक्टेªट में, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने जिला पंचायत में अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर ने तथा अन्य शासकीय कार्यालयों में विभाग के जिला अधिकारियों द्वारा और विदिशा प्रेस क्लब में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

राज्यमंत्री सुरूचि भोज में हुए शामिल

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत बच्चों के लिए विशेष भोज का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें बच्चों के लिए शासन निर्देशानुसार सब्जी, पूड़ी, हलवा अथवा सब्जी, पूड़ी, खीर, के अलावा लड्डू वितरण की व्यवस्था की गई थी। राज्यमंत्री श्री रामदयाल अहिरवार ग्राम सौंठिया में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने सभी वर्गो को ध्यानगत रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन कराया है जिनकी नकल अन्य राज्यों के द्वारा भी की गई है। अनेक योजनाओं की उपलब्धियों पर देश एवं विदेशो में भी प्रदेश ने सम्मान अर्जित किया हैं राज्यमंत्री श्री अहिरवार ने कार्यक्रम के दौरान बच्चियों की माताओं को मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत एनएससी प्रदाय की वही विद्यालय की सर्वोच्च अंक हासिल करने वाली छात्राओं का सम्मान किया। इससे पहले सौंठिया ग्राम पंचायत के सरपंच श्री मोहन मलिक ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया और ग्राम में सम्पन्न करायें गए कार्यो का संक्षिप्त वाचन किया। कार्यक्रम का संचालन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री विनोद चैधरी ने और आभार संस्था की प्राचार्या द्वारा किया गया। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्री अहिरवार के साथ-साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर, कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री अरविन्द सिंह बघेल, भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री भगवान दास अहिरवार, एसडीएम श्री अविनाश तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस0के0त्रिपाठी, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे एवं पत्रकारगण भी शामिल हुए। 

कोई टिप्पणी नहीं: