विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 23 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 23 अगस्त 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 23 अगस्त)

अनुसूचित जाति सलाहकार एवं निगरानी समिति की बैठक 30 को

कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुसूचित जाति सलाहकार एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई हैं यह बैठक 30 अगस्त को कलेक्टेªेट के सभाकक्ष में दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगी।  बैठक एजेण्डा के बारे में समिति के सचिव एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री विवेक पांडेय ने बताया है कि अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत सभी योजनाओं के मदवार भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, उपयोजना के अंतर्गत विभागों द्वारा आवंटित राशि से स्वीकृत हितग्राहीमूलक एवं स्थानीय विकास कार्यो की समीक्षा इत्यादि शामिल है। 

तहसीलदारों को राशि आवंटित

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने अतिवृष्टि के प्रकरणों में तात्कालिक सहायता पीडितों को मिल सके इसके लिए छह तहसीलों के तहसीलदारों को नौ लाख 37 हजार पचास रूपए की राशि पुर्नवंटित कर दी है। जारी आदेश में कहा गया है कि उप कोषालयों से बिल प्रस्तुत कर राशि शीघ्र आहरण करने की कार्यवाही कर पीडितों को आर्थिक मदद मुहैया करायें। तहसीलवार आवंटित की गई राशि तदानुसार बासौदा के लिए एक लाख 17 हजार 650 रूपए, कुरवाई को 77 हजार नौ सौ रूपए, नटेरन को एक लाख रूपए, सिरोंज को तीन लाख 87 हजार एक सौ रूपए, लटेरी को 44 हजार छह सौ रूपए ओर गुलाबगंज तहसीलदार को दो लाख नौ हजार आठ सौ रूपए की राशि पुर्नवंटित की गई है। है।

नायब तहसीलदार भारमुक्त

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने शुक्रवार को नायब तहसीलदार श्री मोतीलाल अहिरवार को भारमुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। ज्ञातव्य हो कि राजस्व विभाग द्वारा विदिशा में पदस्थ रहे नायब तहसीलदार श्री अहिरवार का स्थानांतरण भोपाल किया गया है।

ई-गवर्नेस के पुरस्कार हेतु आॅन लाइन आवेदन 31 तक आमंत्रित

ई-गवर्नेस के क्रियान्वयन में उत्कृष्टता की पहचान करने और प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्धेश्य से राज्य सरकार द्वारा मैप आईटी के माध्यम से प्रत्येक वर्ष ई-गवर्नेस पुरस्कार प्रदाय किए जाते है। यह पुरस्कार नौ श्रेणियों में दिए जाते है। इसके लिए आॅन लाईन प्रस्ताव 31 अगस्त तक आमंत्रित किए गए है ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की बेवसाइट www.mapit.gov.in/itwards  एवं  www.dit.mp.gov.in/itwards   के साथ-साथ मेप आईटी के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्री विनय पांडेय के मोबाइल नम्बर 9425180624 अथवा दूरभाष क्रमांक 0755-2518713 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

कौशल उन्नयन प्रशिक्षण 26 अगस्त से 

स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले युवक-युवतियों को स्व-रोजगार स्थापित करने हेतु नाबार्ड एवं जिला पंचायत के सहयोग से कौशल उन्नयन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। उक्त प्रशिक्षण गोयल काम्पलेक्स सागर रोड़ विदिशा में 26 अगस्त से प्रारंभ होकर 4 सितम्बर तक चलेगा। उक्त प्रशिक्षण शिविर डेªस डिजायनिंग कोर्स फाॅर वुमेन कार्यक्रम पर आधारित होगा। प्रशिक्षण निःशुल्क रहेगा। जिसमें आवास, भोजन व चाय नाश्ते इत्यादि की व्यवस्थाएं भी प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क मुहैया कराई गई है। ततसंबंध में विस्तृत जानकारी के लिए डायरेक्टर एसबीआई आर श्रीमती रीता दवे से अथवा उनके मोबाईल नं0-9425336233 पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। 

जिले में अब तक 1425.9 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज

जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मि0मी0 है जबकि अब तक जिले में 1425.7 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 763.3 मि0मी0 औसत वर्षा हुई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों में तहसीलवार अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा तहसील में 1207 मि0मी0, बासौदा में 1974 मि0मी0, कुरवाई में 1784 मि0मी0, सिरोंज में 1031.3 मि0मी0, लटेरी में 1277 मि0मी0, ग्यारसपुर में 1499 मि0मी0, गुलाबगंज में 1443 मि0मी0 और नटेरन में 1192 मि0मी0 वर्षा दर्ज की जा चुकी है। शुक्रवार 23 अगस्त को जिले की सभी तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है जिसमें विदिशा में 96 मि0मी0, बासौदा में 93.4 मि0मी0, कुरवाई में 66.6 मि0मी0, सिरोंज 53 मि0मी0, लटेरी में 39 मि0मी0, ग्यारसपुर में 78 मि0मी0 एवं गुलाबगंज में 90 मि0मी0 और नटरेन तहसील मंे 78 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई है।

आर्थिक सहायता जारी

मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के एक प्रकरण में कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा आर्थिक सहायता राशि पीडि़त को जारी कर दी है।  गुलाबगंज तहसील के ग्राम घौसुआ के जनमेश सिंह पुत्र बालाराम दांगी की टेªक्टर से स्पे्र मशीन के द्वारा खेत में दवा छिड़काव करते समय दांया हाथ का पंजा कट जाने से पीडि़त को योजना के मापदण्डों के अनुसार दुर्घटना में अस्थायी अपंग होने पर साढे सात हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी की गई है।

बीमा के प्रकरणो के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन 

आम आदमी बीमा योजना और जनश्री बीमा योजना के अंतर्गत लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु भारतीय जीवन बीमा निगम पेंशन एवं गु्रप स्कीम यूनिट भोपाल के द्वारा 11 सितम्बर को विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर जिला पंचायत के सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शशिभूषण सिंह ने समस्त जनपदो, निकायो के अधिकारियों के साथ-साथ जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किए है कि विभागीय लंबित प्रकरणों की समुचित जानकारियांे सहित शिविर में मौजूद रहें।


उच्चशिक्षा मंत्री ने किया हायर सेकेण्डरी कक्षाओं का शुभारंभ, विकास कार्यां का हुआ भूमिपूजन एवं लोकार्पण

vidisha ministerउच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा जनसम्पर्क एवं संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने गुरूवार को सिरोंज लटेरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने भ्रमण के दौरान लगभग 50 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने लोक शिक्षण विभाग द्वारा किए गए शालाओं के उन्नयन उपरांत नवीन हायर सेकेण्डरी स्कूल में कक्षाओं का शुभारंभ भी किया और हितग्राहीमूलक योजनाओं के सुपात्रों को मौके पर लाभांवित किया। जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने इस दौरान कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण हेतु विशेष पहल की गई है जिसमें अन्नपूर्णा योजना, लाडली लक्ष्मी एवं मुख्यमंत्री कन्यादान जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं को रेखांकित किया। जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रदेश में चहंुओर विकास कर नई-नई योजनाओं का क्रियान्वयन कराया है जिसका अन्य राज्यों द्वारा अनुसरण किया है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने बीमारू राज्य से प्रगतिशील राज्य की श्रेणी का दर्जा दिलाया है। जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने ग्राम भगवंतपुर में म0प्र0 ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा स्टेट कनेेटिविटी योजनांतर्गत लगभग 23 लाख की लागत से बस स्टेण्ड से मुख्य ग्राम तक बनने वाले सी0 सी0 रोड निर्माण का भूमिपूजन व विधायक निधि से स्वीकृत अहिरवार समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन एवं लगभग 6 लाख की लागत के विभिन्न  सी. सी. मार्ग का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के ग्राम उनारसी कला में 8 लाख 30 हजार की लागत के सी.सी. मार्ग एवं 12 लाख 60 हजार की लागत से निर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण भी किया।  इस दौरान उन्होंने शा. हायर सेकेण्डरी स्कूल भगवंतपुर एवं उनारसी कला में हायर सेकेण्डरी कक्षाओं का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: