मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी हेतु कलेक्टर-एसपी ने किया भ्रमण
- महाराजपुर एवं गौरिहार में होंगी मुख्यमंत्री की सभायें
छतरपुर/23 अगस्त/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान प्रदेश में जनआशीर्वाद यात्रा के माध्यम से विधानसभावार भ्रमण कर रहे हैं। इसी क्रम में आगामी 31 अगस्त एवं 01 सितम्बर को मुख्यमंत्री श्री चैहान जनआशीर्वाद यात्रा के तहत जिले की प्रत्येक विधानसभाओं का भ्रमण करेंगे। आगामी 01 सितम्बर को मुख्यमंत्री श्री चैहान जिले के महाराजपुर एवं गौरिहार में आम सभाओं को संबोधित करेंगे। इसकी तैयारी के लिये आज कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक श्री शियास ए द्वारा प्रशासनिक अमले के साथ संयुक्त भ्रमण किया गया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सबसे पहले महाराजपुर पहुंचे। यहां उन्होंने शासकीय उ0मा0 विद्यालय में सभा स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री अभय कुमार जैन को मंच व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने मुख्यमंत्री का हेलीकाॅप्टर उतरने के लिये महाराजपुर में हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने हैलीपेड को अच्छी तरह बनाये जाने के लिये लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं एसडीओ, सब इंजीनियर आदि को जिम्मेदारी सौंपी। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने हैलीपेड स्थल की साफ-सफाई कराने के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी महाराजपुर एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के संबंध में तहसीलदार महाराजपुर श्री जे के एस गुर्जर को आवश्यक निर्देश दिये। महाराजपुर में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के पश्चात् कलेक्टर एवं एसपी व्हाया महोबा एवं बारीगढ़ होते हुये गौरिहार पहुंचे। यहां उन्होंने शासकीय उ0मा0 विद्यालय में प्रस्तावित सभास्थल का मुआयना किया। यह स्थान उचित प्रतीत नहीं होने पर उन्होंने गौरिहार के पास ही उमरीखेरा में बनने वाले हैलीपेड के नजदीक ही सभास्थल बनाये जाने की बात कही। उन्होंने उमरीखेरा में हैलीपेड एवं सभास्थल के लिये मंच आदि अच्छे ढंग से तैयार करने के लिये कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने इसके बाद गौरिहार तहसील कार्यालय में बैठकर विभिन्न कार्यों के संबंध में एसडीएम श्री हेम करण धुर्वे एवं तहसीलदार श्री यू सी मेहरा, जनपद सीईओ श्री आर पी मिश्रा से आवश्यक विचार विमर्श किया। इस अवसर पर उन्होंने गौरिहार के पटवारी को राजस्व संबंधी कार्यों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।
मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न, बदले जायेंगे 55 मतदान केंद्रों के भवन
छतरपुर/23 अगस्त/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जीर्ण-शीर्ण मतदान केंद्रों को बदलने, भवन के नाम में परिवर्तन करने, मतदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत् रखते हुये भवन बदलने, दूरी अधिक होने के कारण भवन बदलने आदि के संबंध में अपर कलेक्टर श्री जे के श्रीवास्तव द्वारा विस्तृत चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों से मतदान केंद्रों के परिवर्तन प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजने के संबंध में विधानसभा एवं मतदान केंद्रवार चर्चा की गई। चर्चा के दौरान जिले के ऐसे 55 मतदान केंद्रों का परिवर्तन प्रस्ताव भेजे जाने पर सहमति बनी। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के बाद ही उनके परिवर्तन का प्रस्ताव रखा गया है। अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि विधानसभा-48 महाराजपुर में चार, 49-चंदला में एक, 50-राजनगर में इकतीस, 51-छतरपुर में पांच एवं 52-बिजावर में चैदह मतदान केंद्रों में भवन परिवर्तन किया जाना है। मतदान केंद्र भवनों के परिवर्तन के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने सुझाव भी रखे गये। बैठक में बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री राजेश चैधरी, भाजपा के प्रतिनिधि श्री जयराम चतुर्वेदी, कांग्रेस के श्री सरमन लाल मिश्रा एवं एनसीपी के डाॅ. बी डी कुशवाहा उपस्थित थे।
नईम खान उर्फ खलनायक, निवासी राजनगर, जिला बदर घोषित
पुलिस अधीक्षक छतरपुर के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी छतरपुर व्दारा श्री नईम खान उर्फ खलनायक तनय करीम खां उम्र 35 वर्ष निवासी खुशहाली मोहल्ला, राजनगर थाना राजनगर को दिनांक 22.08.13 को जिला बदर घोषित किया गया है। नईम खान पर भा0द0वि0 की धारा 379, 457,380 में बंदूक की चोरी, मूर्ति चोरी, धारा 392 लूट, 302 हत्या, धारा 307 हत्या का प्रयास, धारा 147,148 बलवा, 427 धन की मांग न देने पर मारपीट, धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के 05 प्रकरणों सहित कुल मिलाकर भा0द0वि0 की विभिन्न धाराओं में 15 अपराध पंजीबद्ध हुए थे। साथ ही धारा 151 एवं 110 के तहत 05 इश्तगाशा पुलिस व्दारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां हेतु की गई थी, किन्तु सभी बेअसर साबित हुईं । नईम खान एवं उसके साथियों के डर से लोगों व्दारा रिपोर्ट करने का साहस नहीं उठा पाते हैं, समाज में आतंक एवं भय का वातावरण बना दिया है और साक्षी मान्0 न्यायालय में साक्ष्य देने से घबरा रहे हैं, जो उनके शरीर एवं संपत्ति को खतरा पैदा कर सकता है। पुलिस अधीक्षक के उक्त प्रतिवेदन से सहमत होते हुए जिला दण्डाधिकारी छतरपुर व्दारा आरोपी को सुनवाई का पर्याप्त अवसर दिये जाने के उपरांत अपने आदेश दिनांक 22.08.13 के अनुसार आरोपी नईम खान को दिनांक 28.08.13 को सायं 0500 बजे से एक वर्ष के लिये जिला बदर घोषित किया गया है। इस दौरान आरोपी छतरपुर और छतरपुर से लगे हुए जिले पन्ना, टीकमगढ़, दमोह, सागर म0प्र0 एवं महोबा, झांसी एवं बांदा उ0प्र0 में भी नहीं रहेगा।
विकास सोनी, निवासी मातवाना मुहल्ला छतरपुर जिला बदर घोषित
पुलिस अधीक्षक छतरपुर के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी छतरपुर व्दारा श्री विकास सोनी तनय रामकिशन सोनी उम्र 29 वर्ष निवासी मातवानां मोहल्ला, छतरपुर थाना कोतवाली छतरपुर को म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत दिनांक 22.08.13 को जिला बदर घोषित किया गया है। विकास सोनी ने अपनी आपराधिक गतिविधियां 2005 में प्रारंभ की थी जिसमें आरोपी के विरूद्ध लोक सेवकों के साथ मारपीट, डराना धमकाना, लोगों को जान से मारने की धमकी देना, मारपीट करना, घोर उपहति कारित करना, लोगों से अभद्र व्यवहार, गाली गलौज करना, समाज विरोधी कृत्य जैसे अवैध शराब की बिक्री, जुआ खिलवाना, आदि अपराधिक कृत्यों में विभिन्न धाराओं के तहत 12 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये थे । आरोपी पर धारा 110 के इस्तकाशा भी किये गये किन्तु सभी प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां बेसर साबित हुई। आरोपी समाज में भय का माहोल बनाये हुए था एवं आम जनता उसके विरूद्ध रिपोर्ट करने एवं साक्ष्य देने में घबड़ाते थे। भय हिंसा और आतंक का सहारा लेकर आरोपी आम जनता एवं सार्वजनिक संपत्ति के लिये खतरा उत्पन्न हो गया था। पुलिस अधीक्षक के उक्त प्रतिवेदन से सहमत होते हुए जिला दण्डाधिकारी छतरपुर व्दारा आरोपी विकाश सोनी को आदेश दिनांक 22.08.13 के अनुसार दिनांक 28.08.13 को सायं 0500 बजे से एक वर्ष के लिये जिला बदर घोषित किया गया है। इस दौरान आरोपी छतरपुर और छतरपुर से लगे हुए जिले पन्ना, टीकमगढ़, दमोह, सागर म0प्र0 एवं महोबा, झांसी एवं बांदा उ0प्र0 में भी नहीं रहेगा तथा बिना किसी विधिसंगत आदेश के छतरपुर की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा।
बर्रोही-फुलारी के बीच हुई लूट का पर्दाफाश, स्वार्थ के लिये पुलिस को किया गुमराह
दिनांक 21.08.13 को समय 1330 बजे महराजपुर-लवकुशनगर रोड पर बर्रोही-फुलारी के बीच पुलिया पर हुई लूट का पुलिस व्दारा पर्दाफास किया गया। घटना दिनांक को फरियादी प्रदीप कुमार तनय शिवप्रसाद गुप्ता उम्र 32 साल निवासी कंठी मुहल्ला लवकुशनगर से सवा बारह बजे चलकर अपनी बहन सुनीता पत्नी राकेश गुप्ता निवासी सीताराम काॅलोनी छतरपुर के यहाॅ राखी बंधवाने जा रहा था, जैसे ही फुलारी के आगे पहॅुचा तो एक बजाज प्लेटीना बिना नंबरी लाल रंग की मोटर साईकिल पर सवार तीन व्यक्ति पीछा कर रहे थे। उक्त मोटरसाईकिल चालक ने मेरी मोटर साईकिल के आगे अपनी मोटर साईकिल लगा दी। मोटर साईकिल के पीछे बैठे व्यक्ति ने उतरकर मेरी मोटर साईकिल की टंकी पर रखा बेग जबरन छुडा लिया तथा गाड़ी की चाबी छीनकर महाराजपुर तरफ भाग गये । फरियादी ने संजू बाबा पत्रकार लवकुशनगर तथा कन्ट्रोलरूम छतरपुर को मोबाईल से फोन किया। सूचना पर थाना प्रभारी महाराजपुर, उनि0 यू.बी शर्मा आसपास के थानो को नाकाबंदी कराने हेतु सूचना देते हुये मौके पर पहॅुचे। मौके पर फरियादी ने बताया कि बदमाश सिर्फ बेग छुड़ा ले गये हैं। मोटरसाईकिल एवं मोबाईल नहीं लिया, बेग में एक लाख सात हजार रूपये नगद तथा 12 फ्यूज सी0एफ0एल होना बताया। पूॅछताॅछ पर लूट की घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर फरियादी से एक आवेदन प्राप्त कर जाॅच में लिया गया। जाॅच के दौरान फरियादी के मोबाईल नम्बर 7415120897 का साईबर सेल के माध्यम से सी0डी0आर0 निकलवाया तो फरियादी का लुकेशन 11.00 बजे महाराजपुर पाया गया जवकि वह सवा बारह बजे लवकुशनगर से चला था। इसी आधार पर फरियादी से बारीकी से पॅूछताॅछ की गई, तो उसने बताया कि उसके जीजा राजेन्द्र गुप्ता निवासी लवकुशनगर एक बड़े व्यापारी हैं, फरियादी 25-30 हजार रूपये की राशि जुआ में हार गया था तब इसने सोचा कि लूट की झूठी रिपोर्ट कर देगें तो इसके जीजा से कुछ पैसे मिल जायेगें तथा पत्नी के पॅूछने पर उसे भी बता देगें कि रास्ते में लूट हो जाने से मेरे रूपये बदमाश लूट ले गये। इस प्रकार फरियादी प्रदीप कुमार गुप्ता द्वारा अपने स्वार्थ के लिये लूट की झूठी मनगणंत कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह किया गया। उक्त लूट की घटना का पर्दाफाश करने में एसडीओपी लवकुशनगर श्री एस0आर0दण्डोतिया, टीआई लवकुशनगर श्री के0जी0 शुक्ला, थाना प्रभारी महाराजपुर उनि0 श्री यू0बी0 शुर्मा, तथा थाना महाराजपुर के स्टाप द्वारा घटना की सूचना मिलने पर तुरंत कार्यवाही करते हुये सूझबूझ से लूट का पर्दाफास किया।
नईम खान उर्फ खलनायक, निवासी राजनगर, जिला बदर घोषित
पुलिस अधीक्षक छतरपुर के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी छतरपुर व्दारा श्री नईम खान उर्फ खलनायक तनय करीम खां उम्र 35 वर्ष निवासी खुशहाली मोहल्ला, राजनगर थाना राजनगर को दिनांक 22.08.13 को जिला बदर घोषित किया गया है। नईम खान पर भा0द0वि0 की धारा 379, 457,380 में बंदूक की चोरी, मूर्ति चोरी, धारा 392 लूट, 302 हत्या, धारा 307 हत्या का प्रयास, धारा 147,148 बलवा, 427 धन की मांग न देने पर मारपीट, धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के 05 प्रकरणों सहित कुल मिलाकर भा0द0वि0 की विभिन्न धाराओं में 15 अपराध पंजीबद्ध हुए थे। साथ ही धारा 151 एवं 110 के तहत 05 इश्तगाशा पुलिस व्दारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां हेतु की गई थी, किन्तु सभी बेअसर साबित हुईं । नईम खान एवं उसके साथियों के डर से लोगों व्दारा रिपोर्ट करने का साहस नहीं उठा पाते हैं, समाज में आतंक एवं भय का वातावरण बना दिया है और साक्षी मान्0 न्यायालय में साक्ष्य देने से घबरा रहे हैं, जो उनके शरीर एवं संपत्ति को खतरा पैदा कर सकता है। पुलिस अधीक्षक के उक्त प्रतिवेदन से सहमत होते हुए जिला दण्डाधिकारी छतरपुर व्दारा आरोपी को सुनवाई का पर्याप्त अवसर दिये जाने के उपरांत अपने आदेश दिनांक 22.08.13 के अनुसार आरोपी नईम खान को दिनांक 28.08.13 को सायं 0500 बजे से एक वर्ष के लिये जिला बदर घोषित किया गया है। इस दौरान आरोपी छतरपुर और छतरपुर से लगे हुए जिले पन्ना, टीकमगढ़, दमोह, सागर म0प्र0 एवं महोबा, झांसी एवं बांदा उ0प्र0 में भी नहीं रहेगा।
विकास सोनी, निवासी मातवाना मुहल्ला छतरपुर जिला बदर घोषित
पुलिस अधीक्षक छतरपुर के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी छतरपुर व्दारा श्री विकास सोनी तनय रामकिशन सोनी उम्र 29 वर्ष निवासी मातवानां मोहल्ला, छतरपुर थाना कोतवाली छतरपुर को म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत दिनांक 22.08.13 को जिला बदर घोषित किया गया है। विकास सोनी ने अपनी आपराधिक गतिविधियां 2005 में प्रारंभ की थी जिसमें आरोपी के विरूद्ध लोक सेवकों के साथ मारपीट, डराना धमकाना, लोगों को जान से मारने की धमकी देना, मारपीट करना, घोर उपहति कारित करना, लोगों से अभद्र व्यवहार, गाली गलौज करना, समाज विरोधी कृत्य जैसे अवैध शराब की बिक्री, जुआ खिलवाना, आदि अपराधिक कृत्यों में विभिन्न धाराओं के तहत 12 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये थे । आरोपी पर धारा 110 के इस्तकाशा भी किये गये किन्तु सभी प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां बेसर साबित हुई। आरोपी समाज में भय का माहोल बनाये हुए था एवं आम जनता उसके विरूद्ध रिपोर्ट करने एवं साक्ष्य देने में घबड़ाते थे। भय हिंसा और आतंक का सहारा लेकर आरोपी आम जनता एवं सार्वजनिक संपत्ति के लिये खतरा उत्पन्न हो गया था। पुलिस अधीक्षक के उक्त प्रतिवेदन से सहमत होते हुए जिला दण्डाधिकारी छतरपुर व्दारा आरोपी विकाश सोनी को आदेश दिनांक 22.08.13 के अनुसार दिनांक 28.08.13 को सायं 0500 बजे से एक वर्ष के लिये जिला बदर घोषित किया गया है। इस दौरान आरोपी छतरपुर और छतरपुर से लगे हुए जिले पन्ना, टीकमगढ़, दमोह, सागर म0प्र0 एवं महोबा, झांसी एवं बांदा उ0प्र0 में भी नहीं रहेगा तथा बिना किसी विधिसंगत आदेश के छतरपुर की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा।
बर्रोही-फुलारी के बीच हुई लूट का पर्दाफाश, स्वार्थ के लिये पुलिस को किया गुमराह
दिनांक 21.08.13 को समय 1330 बजे महराजपुर-लवकुशनगर रोड पर बर्रोही-फुलारी के बीच पुलिया पर हुई लूट का पुलिस व्दारा पर्दाफास किया गया। घटना दिनांक को फरियादी प्रदीप कुमार तनय शिवप्रसाद गुप्ता उम्र 32 साल निवासी कंठी मुहल्ला लवकुशनगर से सवा बारह बजे चलकर अपनी बहन सुनीता पत्नी राकेश गुप्ता निवासी सीताराम काॅलोनी छतरपुर के यहाॅ राखी बंधवाने जा रहा था, जैसे ही फुलारी के आगे पहॅुचा तो एक बजाज प्लेटीना बिना नंबरी लाल रंग की मोटर साईकिल पर सवार तीन व्यक्ति पीछा कर रहे थे। उक्त मोटरसाईकिल चालक ने मेरी मोटर साईकिल के आगे अपनी मोटर साईकिल लगा दी। मोटर साईकिल के पीछे बैठे व्यक्ति ने उतरकर मेरी मोटर साईकिल की टंकी पर रखा बेग जबरन छुडा लिया तथा गाड़ी की चाबी छीनकर महाराजपुर तरफ भाग गये । फरियादी ने संजू बाबा पत्रकार लवकुशनगर तथा कन्ट्रोलरूम छतरपुर को मोबाईल से फोन किया। सूचना पर थाना प्रभारी महाराजपुर, उनि0 यू.बी शर्मा आसपास के थानो को नाकाबंदी कराने हेतु सूचना देते हुये मौके पर पहॅुचे। मौके पर फरियादी ने बताया कि बदमाश सिर्फ बेग छुड़ा ले गये हैं। मोटरसाईकिल एवं मोबाईल नहीं लिया, बेग में एक लाख सात हजार रूपये नगद तथा 12 फ्यूज सी0एफ0एल होना बताया। पूॅछताॅछ पर लूट की घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर फरियादी से एक आवेदन प्राप्त कर जाॅच में लिया गया। जाॅच के दौरान फरियादी के मोबाईल नम्बर 7415120897 का साईबर सेल के माध्यम से सी0डी0आर0 निकलवाया तो फरियादी का लुकेशन 11.00 बजे महाराजपुर पाया गया जवकि वह सवा बारह बजे लवकुशनगर से चला था। इसी आधार पर फरियादी से बारीकी से पॅूछताॅछ की गई, तो उसने बताया कि उसके जीजा राजेन्द्र गुप्ता निवासी लवकुशनगर एक बड़े व्यापारी हैं, फरियादी 25-30 हजार रूपये की राशि जुआ में हार गया था तब इसने सोचा कि लूट की झूठी रिपोर्ट कर देगें तो इसके जीजा से कुछ पैसे मिल जायेगें तथा पत्नी के पॅूछने पर उसे भी बता देगें कि रास्ते में लूट हो जाने से मेरे रूपये बदमाश लूट ले गये। इस प्रकार फरियादी प्रदीप कुमार गुप्ता द्वारा अपने स्वार्थ के लिये लूट की झूठी मनगणंत कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह किया गया। उक्त लूट की घटना का पर्दाफाश करने में एसडीओपी लवकुशनगर श्री एस0आर0दण्डोतिया, टीआई लवकुशनगर श्री के0जी0 शुक्ला, थाना प्रभारी महाराजपुर उनि0 श्री यू0बी0 शुर्मा, तथा थाना महाराजपुर के स्टाप द्वारा घटना की सूचना मिलने पर तुरंत कार्यवाही करते हुये सूझबूझ से लूट का पर्दाफास किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें