विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 25 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 25 अगस्त 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 25 अगस्त)

पांचवीं तक की शैक्षणिक संस्थाओं में आज का अवकाश

जिले में हुई अतिवर्षा के कारण छोटे बच्चों को स्कूल जाने मेें होने वाली असुविधाओं को ध्यानगत रखते हुए कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिले की समस्त शासकीय अशासकीय प्राथमिक शैक्षणिक संस्थाओं के लिए सोमवार 26 अगस्त का सामान्य अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस0के0त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि नर्सरी से लेकर कक्षा पांचवीं तक की सभी शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त विद्यालयों में 26 अगस्त को शैक्षणिक कार्य हेतु अवकाश घोषित किया गया है।  

लर्निंग लायसेंस हेतु आवेदन आॅन लाइन दाखिल  

जिला परिवहन अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि सोमवार से लर्निंग लायसेंस के आवेदन और शुल्क आवेदकों को आॅन लाइन जमा करने होंगे। फार्म जमा करते ही आवेदक को अवगत कराया जायेगा कि ड्रायविंग टेस्ट हेतु कौन सी तारीख को परिवहन कार्यालय आना है। परिवहन अधिकारी श्री रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया है कि लर्निंग लायसेंस के लिए बेवसाइट http://www.mptransport.org पर लाॅगिग करने से फार्म (आवेदन) एवं शुल्क जमा हेतु निर्धारित काॅलम प्रदर्शित होंगे इसे पूरा भरने के उपरांत परिवहन टेस्ट हेतु तिथि प्रदर्शित की जायेगी। किसी भी जिले के आवेदक किसी भी जिले में अपना आवेदन आॅन लाइन कभी भी जमा कर सकते है। 

श्री गणेष जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक हुई

vidisha
सिरोंज। प्रतिबर्षानुसार इस बर्ष भी श्री गणेश मंदिर गणेश की अथांई पर श्री गणेष जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया जावेगा। इस संबंध में शनिवार को गणेषोत्सव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें महोत्सव के दौरान प्रतिदिन आयोजित होने वाले सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर विचार विमर्ष किया गया साथ ही समिति सदस्यों को जिम्मेदारियां भी प्रदान की गई। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित श्री गणेष मंदिर के प्रधान पुजारी पं. नलिनीकांत शर्मा ने आषीवचन देते हुए कहा कि यह शहर का प्राचीन गणेष मंदिर है मंदिर की स्थापना से ही प्रतिवर्ष यहां गणेषोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया जाता है। नगर के आराध्य देव भगवान गणेष की कृपा से सभी भक्तों की मनोकामनाऐं भी पूर्ण होती है। भगवान गणेष की कृपा एवं नगरवासियों के सहयोग से यह आयोजन दिन प्रतिदिन भव्यता को प्राप्त कर रहा है एवं इस आयोजन में हमेषा से ही भक्तों का सहयोग हमें मिलता है और आगे भी मिलता रहे ऐसी सदबुद्वि भगवान गणेष हमारे भक्तों को प्रदान करें । बैठक में गणेषोत्सव समिति के अध्यक्ष कृष्णविहारी पांडे ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर शिवकुमार मिश्रा ने श्री गणेषजन्मोत्सव समारोह के दौरान प्रतिदिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का वाचन किया। बैठक में ओमप्रकाश दुबे, कन्हैयालाल चैरसिया, रघुनंदन शर्मा, लक्ष्मीनारायण शर्मा, राजेन्द्र गर्ग, कल्याणसिंह रघुवंशी, राजू रिछारिया, रामचरण शाक्य, मुंशीलाल कुशवाह, ईश्वरीप्रसाद शर्मा, वृजेश तिवारी, दिनेश सेन दीनदयाल शर्मा, नबलसिंह कुर्मी, वृजमोहन विश्वकर्मा, ललितकांत चैरसिया, जगदीश सेन और सर्वेश शर्मा के साथ ही बैठक बड़ी संख्या में समिति सदस्य एवं नगर के धर्मप्रेमी बधु उपस्थित थे। 
इन समितियों का हुआ गठन
बैठक के दौरान विभिन्न समितियों का गठन किया गया जिनमें नित्यपूजन श्रृगार, स्थापना मंच, दैनिक साज सज्जा, अखंड रामायण, संध्याकालीन आरती, देष भक्ति गीत, सनातन धर्म ज्ञान प्रष्नमंच प्रतियोगिता, ढोल ग्यारस भव्य झांकी ,कींगढी गायन और चलसमारोह, आदि समितियां प्रमुख है। 
नित्य होंगे सांस्कृति एवं धार्मिक आयोजन 
गणेशोत्सव के दौरान श्री गणेश मंदिर गणेश की अथांई पर 8 सितम्बर से 18 सितम्बर तक प्रतिदिन  सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन होंगे। जिनमें 8 सितम्बर को गणपति आवाहन, 9 सितम्बर को श्री गणेश जन्माभिषेक, पूजन एवं आरती एवं रात्रि में कीर्तन 10 सितम्बर को श्री गणेश जन्म कथा, 11 सितम्बर को केवट समाज द्वारा कींगड़ी गायन, 12 सितम्बर को श्री अखण्ड रामायण पाठ, 13 सितम्बर को श्री अखण्ड रमायण पाठ समापन, प्रसादी वितरण एवं रात्रि में भजन गायन, 14 सितम्बर को स्कूली बच्चों की श्री सनातन धर्म ज्ञान प्रश्नमंच प्रतियोगिता, 15 सितम्बर को डोल ग्यारस एवं भव्य झांकी दर्शन, 16 सितम्बर को देशभक्ति गीत प्रतियोगिता, 17 सितम्बर को महिला मण्डल द्वारा मंगलगान 18 सितम्बर को हवन पूजन एवं रात्रि मंे भव्य चल समारोह आयोजित होगा। समिति सदस्यों ने नगर के समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं से उक्त समस्त धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों मे पधारने का आग्रह किया है।   

कोई टिप्पणी नहीं: