सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 25 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 25 अगस्त 2013

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 25 अगस्त)

संकट की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है - शिवराजसिंह चौहान
  • नौका में बैठ मुख्यमंत्री ने लिया बाढ़ प्रभावित गांवो का जायजा - प्रभावितों से मिलकर दी दिलासा  

seehore
सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील के नर्मदा तटीय गांव नीलकंठ, छिदगांव कांछी व चींच का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नौका में सवार होकर बाढ़ से उत्पन्न हुए हालातों का जायजा लिया। उन्हांेने ग्रामीणों से रुबरु चर्चा कर उन्हें दिलासा दिया कि संकट की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है। उन्हांेने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता लोगों की प्राण रक्षा है, इसके पश्चात् उन्होंने कहा कि सरकार सम्पूर्ण प्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का व्यापक सर्वे कर पूर्णतः क्षतिग्रस्त मकानों हेतु 70 हजार रुपए, आंशिक क्षतिग्रस्त मकानों हेतु 50 हजार रुपए तथा अन्य बाढ़ से प्रभावित लोगों को सरकार 5 हजार रुपए की सहायता प्रदान करेगी। उन्हांेने कहा कि फसलों की क्षति, पशुधन हानि का भी व्यापक सर्वे कर राजस्व पुस्तक परिपत्र के अनुसार राहत राशि तथा फसल बीमा योजना का मुआवजा प्रदान किया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री श्री चौहान शाहगंज भी पहुंचे जहां उन्होंने केवट मोहल्ला, पुरानी बस्ती,जगदीश मंदिर आदि क्षेत्रों में आई बाढ़ से उत्पन्न हुए हालातों का जायजा लिया तथा राहत शिविरों में पहंुचकर बाढ़ प्रभावित लोगों से चर्चा कर उन्हें राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया। 
सीएम को देख आंख भर आई -
 जैसे ही मुख्यमंत्री की नाव बाढ़ प्रभावित गांवो के पास पहुंची ग्रामीणों की आंखो से आंसू झलक उठे। उन्होंने सीएम से मिलकर अपना दुखड़ा सुनाया और कहा कि साहब हमतो पूरी तरह से तबाह हो चुके है। अब हमारी कौन सुनेगा, जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीणों के आंसू पोछतें हुए दिलासा दिया कि संकट की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है। आपका दुःख मेरा दुःख है, आप मेरे भगवान हो और मैं आपकी आंखो में आंसू नही देख सकता।
राखी बांधते ही दिया वचन -
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के छिदगांव कांछी पहुंचने पर छिदगांव की बालिकाओं द्वारा उन्हंे राखी बांधी गई, जिस पर मुख्यमंत्री जी द्वारा उन्हें वचन दिया गया कि प्रदेश ही प्रत्येक बालिका की रक्षा का दायित्व सरकार का है। आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की कोई जरुरत नही है। 
यह लोग भी थे उपस्थित -
इस मौके पर वन विकास निगम के अध्यक्ष गुरुप्रसाद शर्मा, वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत, मार्कफेट अध्यक्ष रमाकांत भार्गव, युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री मारुति शिशिर, जिलाध्यक्ष रघुनाथ सिंह भाटी, जिला उपाध्यक्ष रवि मालवीय, मुख्यमंत्री के सचिव श्री एसके मिश्रा, कलेक्टर श्री कविन्द्र कियावत, एसपी श्री रमन सिंह सिकरवार सहित समस्त विभागों के विभाग प्रमुख, स्थानीय जनप्रतिनिधि व आमजन उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: