विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 26 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 26 अगस्त 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 26 अगस्त)

जनसम्पर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा द्वारा लटेरी निकाय क्षेत्र में 34 करोड़ से अधिक लागत के कार्यो का लोकार्पण, शिलान्यास आज 

vidisha
जनसम्पर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा द्वारा मंगलवार को नगर परिषद लटेरी में 34 करोड़ पांच लाख 72 हजार तीन सौ रूपए की लागत के कुल 33 कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन किया जायेगा। कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय रहवासियों से रूबरू होकर उनकी मूलभूत समस्याओं से भी अवगत होंगे।  जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा प्रातः 11 बजे नगर परिषद लटेरी में पहुंचकर जिन कार्यो का भूमिपूजन करेंगे उनमें 24 करोड़ 45 लाख की लागत से बनने वाली लटेरी से भगवंतपुर रोड़ व्हाया आनंदपुर एवं निकाय अंतर्गत सी0सी0रोड़ एवं चार करोड़ 57 लाख की लागत से बनने वाले आईटीआई भवन का वही मुख्यमंत्री अद्योसंरचना अंतर्गत दो करोड़ की लागत के डब्ल्यूबीएम डामरीकरण, एक करोड़ 26 लाख की लागत से बनने वाला नगर परिषद लटेरी कार्यालय भवन का, पांच लाख से कुशवाह के समाज के सामुदायिक भवन, दो लाख 86 हजार से बस स्टेण्ड पर प्याऊ के निर्माण का शिलान्यास करेंगे। जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा नगर परिषद लटेरी के विभिन्न वार्डो में लगभग एक करोड़ की लागत से बनने वाले कुल 18 सी0सी0रोड़ों का और लटेरी में आठ लाख की लागत से बनने वाले मुक्तिधाम के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। निकाय क्षेत्र मेें 85 लाख की लागत से बनायें गए पांच सुलभ काम्पलेक्सों का लोकार्पण करेेगे। 

पेंशन प्रकरण तय अवधि में प्रेषित करें-कलेक्टर श्री ओझा 

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने समस्त विभागों के जिलाधिकारियों से कहा है कि विभाग के सेवानिवृत्त होने वाले अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण त्वरित तैयार करायें जायें इस कार्य में जिला पेंशन कार्यालय की भी मदद ली जा सकती है। जिला पेंशन अधिकारी श्री एन0के0झरबडे़ ने बताया है कि पूर्व के सेवानिवृत्त एवं 30 सितम्बर तक सेवानिवृत्त होने वाले समस्त प्रकरणों का रजिस्टेªशन जिला पेंशन कार्यालय में कम्प्यूटराइज्ड कराया जा रहा है अतः 30 सितम्बर तक सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की समुचित जानकारियां अविलम्ब कार्यालय को उपलब्ध कराया जायें ताकि पंजीयन संबंधी कार्यवाही शीघ्र सम्पादित की जा सकें। ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जिनकी विभागीय जांच अथवा न्यायालय में प्रकरण चल रहे है वे सभी सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी भी जिला पेंशन कार्यालय में अपना पंजीयन करा सकते है। 30 सितम्बर तक सेवानिवृत्त होने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों का तय अवधि में पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। एक अक्टूबर के पश्चात् सेवानिवृत्त तिथि तक पेंशन प्रकरण जिला पेंशन कार्यालय में रजिस्टेªशन हेतु प्राप्त नही होते है तो विशेष अनुमति के उपरांत ही पंजीयन संबंधी कार्यवाही की जा सकेगी। जिला पेंशन अधिकारी ने समस्त विभागों के अधिकारियों से कहा है कि पेंशन प्रकरणों की समीक्षा हर माह वित्त सचिव द्वारा की जा रही है अतः नियत अवधि में कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। 

कोई टिप्पणी नहीं: