नई दिल्ली में देश के अपनी तरह के पहले वर्ल्ड क्लास मीडिया सेंटर का उद्घाटन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने किया। इस मीडिया सेंटर को तोक्यो और वॉशिंगटन के हाई-टेक मीडिया सेंटर्स के मुकाबले का माना जा रहा है।
शनिवार सुबह नैशनल मीडिया सेंटर के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि देश के विकास में मीडिया की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही यूपीए चेयरपर्सन ने कहा कि मीडिया की वजह से लोकतंत्र सफल हो पाया है, ऐसे में जरूरी है कि मीडिया निष्पक्ष होकर काम करे।
195 एकड़ में बने इस वर्ल्ड क्लास मीडिया सेंटर में प्रेस इन्फर्मेशन ब्यूरो के ऑफिस के साथ और भी कई सारी आधुनिक सुविधाएं होंगी। रायसीना रोड पर देश की कई सारी महत्वपूर्ण इमारतों के पास ही इसे तैयार किया गया है। इस चार मंजिला सेंटर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल है, जिसमें एकसाथ 280 मीडियाकर्मी बैठ सकते हैं। 60 लोगों की क्षमता वाला एक ब्रीफिंग रूम है। इसके अलावा मीडियाकर्मियों के लिए 24 वर्क स्टेशन, एक लाइब्रेरी, मीडिया लाउंज और कैफेटेरिया भी है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें